खेलने की उम्र में ये बच्चा एक दिन मे कमाता है इतना सारा पैसा, रकम सुन आपके भी उड़ जायँगे होश


जब बच्चा पैदा होता है तो उसके तक़रीबन एक साल के बाद वह चलना सीखता है और माँ-पापा बोलना सीख जाता है इससे ज्यादा इतना छोटा बच्चा कुछ नहीं कर पाता लेकिन अगर मैं आपसे कहु एक साल का बच्चा दुनियाभर में सैर कर रहा है और उसी से वह खूब सारे पैसे कमा रहा है तो क्या आप मेरी इस बात पर ध्यान देंगे ?आप कहेंगे क्या बकवास है ये ?लेकिन सच में आज जो हम आपको स्टोरी बताने जा रहे है वह एक छोटे से बच्चे की है जो एक महीने में दुनिया घूम कर 75 हजार रुपए कमा रहा है। और बच्चे की उम्र महज एक साल है। चलिए जानते हैं आखिर लोगों का दिल जीतने वाला एक साल का बच्चा कैसे हर महीने हजारों रुपये कमाता है।

दरअसल इस छोटे बच्चे का नाम ब्रिग्स है। और बता दे इतनी छोटी सी उम्र में वह अब तक 45 फ्लाइट्स में सफर कर चुका है। अलास्का, कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा, उटाह, आइडहो समेत अमेरिका के करीब 16 राज्यों की सैर कर चुका है। बेबी ब्रिग्स की मां जेस ने बताया कि ब्रिग्स का जन्म पिछले साल 14 अक्टूबर को हुआ था। सिर्फ तीन हफ्ते के अंदर उसने अपनी पहली यात्रा की थी। और इतना ही नहीं आपको बता दे ये छोटू दुनियभर में मशहूर है। और बच्चे के इंस्टाग्राम पर 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

दरअसल बेबी ब्रिग्स की मां जेस पहले से ही ‘पार्ट टाइम टूरिस्ट’ नाम से ब्लॉग चलाती हैं। उनकी सारी यात्राएं पेड होती हैं। उन्होंने बताया कि जब वह पिछले साल प्रेग्नेंट हो गईं थीं तो बहुत नर्वस थीं। उन्हें लगा कि अब उनका करियर खत्म हो जाएगा, लेकिन ब्रिग्स के पैदा होने के बाद वह अपने करियर को नई ऊंचाई पर ले गईं। बच्चे की मां ने बेबी ट्रैवल के बारे में सोशल मीडिया अकाउंट बनाया और वह अपने बच्चे के साथ यात्रा करती हैं। और आपको ये जानकर हैरानी होगी की बेबी ब्रिग्स का एक स्पॉन्सर भी है, जो उन्हें फ्री में डायपर और वाइप्स देता है।

हर कोई इस बात से हैरान है की इतनी छोटी से उम्र जब बच्चे ठीक से चलना और बोलना नहीं जानते उस उम्र में ये छोटू ब्रिग्स दनियाभर में अपनी फेन्स फॉलोविंग बनाकर दुनिया को चला रहा है। हर कोई इस छोटू ब्रिग्स के इस अंदाज़ से खुश है। कई लोगो ने तो इतना कह दिया की उनकी बेबी ब्रिग्स से एक बार मिलने की ख्वाइश है और उसे जल्द पूरा करदिया जाए।