आजकल देश में कई घटना घटित हो रही है जिनपर यकीन करना असंभव सा हो जाता है। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमे एक 71 वर्षीय बुजर्ग ने पत्नी के गुजरने के 5 साल बाद दुबारा सा शादी की। ये सुनने में बेहद अजीब लग रहा होगा लेकिन आज कल सब मुमकिन है। दरअसल कई बार इंसान के लिए अकेली ज़िन्दगी काटना मुश्किल होजाता है वह जीने के लिए सहारा ढूंढ़ता है तो ऐसे में दुबारा अपना घर बसाना गलत नहीं है। ऐसा ही ये मामला सामने आया जहाँ खुद उनके बेटी ने अपने पिता की शादी की तस्वीर ट्वीट की।
बता दे शख्स की बेटी अदिति ने नव विवाहित दंपति की तस्वीर फेस मास्क पहने और वरमाला लिए शेयर की.फोटो के साथ कैप्शन में लिखा की “ये मेरे 71 वर्षीय पिता हैं, 5 वर्षों तक विधुर रहने के बाद दोबारा शादी कर रहे हैं और वो भी अन्य विधवा के साथ. मेरी हमेशा से यही चाहत थी कि उनकी दूसरी शादी हो जाए क्योंकि कोई भी अकेला होने का हकदार नहीं है.” उसने आगे बताया कि ये मामला उतना आसान नहीं बल्कि पेचीदा रहा है. दूसरी शादी के लिए भारत में सीधा और सपाट कोई कानून नहीं है. हमें नहीं पता कि क्या समाज दोनों को स्वीकार करेगा. हम अभी भी नहीं जानते हैं कि क्या दोनों एक दूसरे के अनुकूल होंगे.
I m so happy that ur father got remarried. I think every body has right to live their life.Who care about peoples.But,they have to accept each other since they agreed to remarry.They have to help each other,not peoples. Has right to remarry to divorced n widowed
— Sk/usa. SSRian. (@Sk10497272) April 28, 2021
बता दे बुजुर्ग की ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है और इसे लोगो ने खूब पसंद भी किया है। सोशल मीडिया यूजर नव विवाहित जोड़े पर अपना प्यार उड़ेल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “मुझे खुशी है कि आपके पिता की दोबारा शादी हो गई. मेरा मानना है कि हर शख्स को अपनी जिंदगी जीने का अधिकार है. लोगों की परवाह कौन करता है. लेकिन उन्हें एक दूसरे को स्वीकार करना होगा क्योंकि उन्होंने दूसरी शादी करने पर सहमति जताई है. उन्हें एक दूसरे की मदद करनी है, न कि लोगों की.”
Old age is a pain. Without an understanding partner it becomes horrible.
Take care of your father.. he will still need your love and support..
My parents have been married for 65 years now.. they are there for one another all the time.. they can't be separated. 😢— 🇮🇳𝕿𝖍𝖊 𝕽𝖆𝖒 𝕱𝖗𝖔𝖒 𝕸𝖆𝖗𝖘♈🔥 (@i_squeak) April 27, 2021
लोगो ने इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी उनके मुताबिक “बुढ़ापा दर्द है. पार्टनर को समझे बिना ये खौफनाक हो जाता है. अपने पिता की देखभाल करो. उनको अभी भी आपके प्यार और समर्थन की जरूरत होगी. मेरे माता-पिता की शादी को 65 साल हो चुके हैं. दोनों हर समय एक दूसरे के लिए हैं. उनको अलग नहीं किया जा सकता.”उनकी तस्वीर को बहुत से लोगो ने खूब पसंद किया है।