सोशल मीडिया पर रोज़ाना स्टंट्स की कई वीडियो वायरल होती रहती है , हमने देखा है कैसे युवा लोग कभी बाइक पर , कभी कार पर अजीबों गरीब कारनामे करते दीखते है पर अब बुज़ुर्ग भी युवाओं से किसी मामले में पीछे नहीं रहे है | हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक बुज़ुर्ग बाइक पर स्टंट करता हुआ दिख रहा है | वीडियो गाज़ियाबाद का बताया जा रहा है | ट्विटर पर इस वीडियो को लाखों वियुज़ मिल चुके है |
चलती बाइक पर बुज़ुर्ग ने किया स्टंट
वीडियो 19 सेकंड का है , 52 साल के इस बुज़ुर्ग ने अपनी वीडियो में ‘छोरा जाट का’ गाना लगाया हुआ है , वो बार बार चलती बाइक पर खड़ा हो जाता है तो कभी पीछे की सीट पर एक पैर आगे रख कर बैठ जाता है और बाइक चलती रहती है | वो फिर खड़े हो कर अपने दोनों हाथों को हवा में भी लहराता है | ये वीडियो जिन्होंने बनाई है वो भी बाइक पर स्टंट करने वाले लोग ही है |
पुलिस ने लगाया जुर्माना
Seeing the video, you will also be able to say that even a young man cannot do stunts like an elderly person. Elderly man is seen doing very scary stunts on a moving bike…! #Ghaziabad #viralvideo @ghaziabadpolice @Uppolice pic.twitter.com/135J2nMy8D
— Arun Azad Chahal (India News) (@arunchahalitv) April 28, 2022
बिना अपनी जान की परवाह किये वो ये स्टंट किये जा रहा है और उसने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है , जब पुलिस के पास ये वीडियो पहुंची तो उन्होंने इस बुज़ुर्ग के खिलाफ 26 हज़ार 500 रूपये का ऑनलाइन चलान लगाया है | बता दे इससे पहले भी ऐसे स्टंट करते हुए लोगों की कई वीडियो वायरल हो चुकी है , सिर्फ सोशल मीडिया पर अपनी रील्स बनाने के लिए लोग ऐसे जान लेवा स्टंट्स करते रहते है |
इससे पहले भी हो चुकी है वीडियो वायरल
ग़ाज़ियाबाद मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाड़ी के ऊपर बैठकर स्टंट करना पड़ा भारी,5 हज़ार का चलाना काटा गया pic.twitter.com/P6ko8Xw77v
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) April 28, 2022
इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें एक लड़का कार की छत पर बैठा हुआ है और कार हाईवे पर चल रही है , सिर्फ अपनी वीडियो बनवाने के लिए वो चलती की छत पर बैठ कर अपने हाथों को हवा में उछलता है | कार पर बैठे लड़के का नाम विपिन कुमार तोमर है , पुलिस ने ये वीडियो देखने के बाद उसको पांच हज़ार रूपये का चलान भी भेज दिया था |