जायदाद को लेकर कई मामले सामने आते रहते है जब बच्चे अपने ही माता-पिता की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए बहुत कुछ करते है पर हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया है जहा पर एक बुज़ुर्ग दंपत्ति ने अपने बेटा और बहू पर केस कर दिया है और कहा है की वो उन्हें या तो पोते-पोती का मुँह दिखाओ या फिर हमें 5 करोड़ रूपये दो , इस केस की सुनवाई 17 मई को होने जा रही है |
2016 में हुई थी बेटे की शादी
अपने बेटा और बहू पर केस करने वाले शख्स का नाम संजीव रंजन प्रसाद है और वो BHEL में अफसर थे अब रिटायर हो चुके है और अपनी पत्नी के साथ एक सोसाइटी में रह रहे है , उन्होंने अपने इकलौते बेटे श्रेय सागर की शादी 2016 में नॉएडा में शुभांगी के साथ की थी , उनका बेटा एक पायलट है और उनकी बहू नॉएडा में जॉब करती है |
6 साल बाद भी नहीं पैदा किये बच्चे
संजीव रंजन प्रसाद ने कहा की मैंने अपने बेटे पर पूरा पैसा खर्च कर दिया उसे अमेरिका से ट्रेनिंग दिलवाई अब मेरे पास पैसे नहीं है यहाँ तक की घर बनाने के लिए भी हमने बैंक से लोन लिया है , हमारी आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं है , हमारे बेटे-बहू की शादी को 6 साल हो चुके है पर दोनों ने अभी तक बच्चे भी पैदा नहीं किये है इस वजह से हम मानसिक तोर पर भी बहुत परेशान है |
बुज़ुर्ग दंपत्ति सह रहे है यातना
बुज़ुर्ग दंपत्ति का कहना है की उन्होंने अपने बेटे की परवरिश में सब कुछ लगा दिया पर इसके बाद भी हमे अकेले रहना पड़ रहा है जो की किसी यातना से कम नहीं है, ऐसी स्तिथि में हम चाहते है की या तो हमारे बेटा-बहू हमें पोता-पोती दे या फिर दोनों मिलकर हमें 5 करोड़ रूपये दे | बुज़ुर्ग दंपत्ति के वकील ने भी कहा की ये आज के समाज का सच है, हम अपने बच्चों को काबिल बनाते है तो बच्चों का भी फ़र्ज़ बनता है की अपने माता-पिता के बेसिक फाइनेंशल जरूरतों को पूरा करे |