कुछ दिनों पहले फिल्ममेकर विनोद कापड़ी को एक 19 साल का बच्चा सड़क पर दौड़ते हुए दिखा जिसका नाम प्रदीप मेहरा है। वह लड़का इतना जुनूनी था की उसकी तारीफ अब देशभर में हो रही है। जो भी उसकी वीडियो देखता उससे इम्प्रेस हो जाता। बता दे उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का रहने वाला प्रदीप मेहरा का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है।
नोएडा की सड़कों पर रोजाना 10 किलोमीटर दौड़ने वाले प्रदीप मेहरा की मेहनत इस कदर रंग लाएगी यह उसने खुद भी नहीं सोचा होगा।आइये आपको बताते है पूरा मामला। दरअसल, अब प्रदीप की मदद के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथ बढ़ाया है। प्रदीप की मुलाकात मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहस एलवाई से हुई।
Uttar Pradesh | I met Noida DM today, he said he'll help me with my mother's treatment & give financial aid, get me trained in the preparation of getting into the army… I'll continue working for McDonald's as of now: Pradeep Mehra, whose sprinting video has gone viral https://t.co/iVlIwJTOiy pic.twitter.com/OIIdNDPlaK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 22, 2022
मुलाकात के बाद सुहास एलवाई ने कहा कि प्रदीप मेहरा हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बने हैं, मैं भी प्रदीप का फैन हो गया हूं। मैंने उनसे बात की है और उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी मां के स्वास्थ्य के इलाज के लिए उन्हें मदद मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा जिलाधिकारी ने प्रदीप को अपने करियर के लिए सभी विकल्पों का पता लगाने के विकल्प दिए। वहीं, प्रदीप ने बताया कि वह 12वीं पास है और अभी उसने काॅलेज में प्रवेश नहीं लिया है।
उसने कहा कि वह आर्मी में जाना चाहता है जिसके लिए वह लगातार मेहनत कर रहा है। प्रदीप ने जिलाधिकारी को बताया कि बहुत सारे इंस्टीट्यूट और कॉलेज वीडियो वायरल होने के बाद उससे संपर्क कर रहे हैं और उसे अपने यहां मुफ्त प्रवेश देने के लिए तैयार हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि वह प्रदीप को बताएंगे कि उसे किस कॉलेज में प्रवेश लेना चाहिए।
His Josh is commendable, and to help him pass the recruitment tests on his merit, I've interacted with Colonel of KUMAON Regiment, Lt Gen Rana Kalita, the Eastern Army Commander. He is doing the needful to train the boy for recruitment into his Regiment.
Jai Hind 🇮🇳 https://t.co/iasbkQvvII— Lt Gen Satish Dua🇮🇳 (@TheSatishDua) March 21, 2022
बता दें कि मिली जानकरी के हिसाब से प्रदीप मेहरा मूलत: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है। उसने बताया कि वह अपने बड़े भाई के साथ नोएडा में रहता है। उसे सुबह आठ बजे तक उठकर अपने भाई के लिए खाना तैयार करना होता है। उसकी मां अस्पताल में भर्ती है। प्रदीप नोएडा सेक्टर-16 में एक रेस्टोरेंट में काम करता है। रात 11 बजे काम खत्म करने के बाद सेक्टर 16 से बरौला स्थित किराए के कमरे तक रोजाना 10 किलोमीटर दौड़ लगाता है।