सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी वीडियो वायरल होती रहती है जिन्हे देखकर आप अपनी हसीं नहीं रोक पाते होंगे तो किसी वीडियो को देखकर खुद के आसु और वही कुछ वीडियो इतना इमोशनल कर देती है की लोग भावुक हो जाते है| लेकिन अभी हम जिस वीडियो की बात कर रहे है, उसे देखकर आप भी कहेंगे की काश हमारी भी दादी ऐसी होती| हमारी भी दादी ऐसे ही नज़र उतारती ताकि किसी की भी बुरी नज़र हमे नहीं लगती|
नज़र उतारती दिखी दादी
सोशल मीडिया पर आपने ढेरों बच्चों की वीडियो देखी होंगी जिसमें उन्हें प्यार किया जा रहा है या फिर वह बच्चे बड़ी क्यूट तरीके से बात करते है| लेकिन आज हम जिस वीडियो की बात कर रहे है वह है दादी और पौते की, यह वीडियो आपका भी दिल जीत लेगा इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक बूढी दादी बगल में जल रहे चूल्हे पर खाना बना रही है और साथ ही अपने सामने बैठे बच्चे की नज़र उतार रही है| ताकि कोई भी उसके साथ कुछ बुरा न कर पाए और वह हर बुरी नज़र से दूर रहे| इस वीडियो में देखा जा सकता है कैसे दादी अपने मुठी में कुछ लेती है और उस बच्चे के ऊपर उसे घुमाती है और फिर उसे चूल्हे में फैक देती है|
IAS ने शेयर की वीडियो
कोई क्या बिगाड़ सकता है इस बच्चे का.❤️ pic.twitter.com/JjLBbPjxmm
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) June 10, 2022
दादी और बच्चे की इस वीडियो को IAS अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया| इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- कोई क्या बिगाड़ा सकता है, इस बच्चे का सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगो का दिल जीत रहा है और सबको इमोशनल भी कर रहा है दादी और पौते का आखिर इसमें प्यार ही ऐसा दिख रहा है| वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके है | लोग वीडियो पर ढेरो कमेंट भी कर रहे है लेकिन एक तरफ जहां लोग वीडियो की तारीफ कर रहे है, वहीं कुछ लोग वीडियो के बहाने अवनीश शरण की आलोचना करते दिख रहे हैं। एक ने कहा- जब एक IAS समाज में अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाले पोस्ट डालेगा तो देश जरुर कुछ साल पीछे तो जाएगा।