भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर R.Pragnanandha ने किया बड़ा उलटफेर, विश्व के नंबर वन खिलाड़ी कार्लसन को दी मात।


ऐसे ही नहीं हम नारा लगाते कि हमारा भारत देश महान, दरअसल भारत देश में कई ऐसे महान लोग है जो बेहद मेहनती व् ऑप्टिमिस्टिक है। आज हम आपको एक ऐसे ही खिलाडी से मिलवाने जा रहे है जिन्होंने एक बार फिर से भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। दरअसल  भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रागननंदा  ने सोमवार को बड़ा उलटफेर कर दिया है. ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स  के 8वें दौर में 16 साल के प्रागननंदा ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्‍नस कार्लसन को पीछे छोड़ दिया .प्रागननंदा ने सोमवार की सुबह खेली गई बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को 39 चाल में ह-रा-या. आइये बताते है इनके खेल की पूरी जानकारी।

दरअसल भारत के ग्रांडमास्टर के इस जीत से भारत के कहते में 8 अंक जुड़ गए  वह आठवें दौर के बाद संयुक्त 12वें स्थान पर हैं. पिछले दौर की बाजियों में उम्‍मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले प्रागननंदा की कार्लसन पर जीत से खेल जगत में खलबली मचा दी. उन्होंने इससे पहले केवल लेव आरोनियन के खि*लाफ जीत द*र्ज की थी. इसके अलावा प्रागननंदा ने 2 बाजियां ड्रॉ खेली, जबकि 4 बाजियों में उन्हें हा-र का सामना करना पड़ा। लेकिन उनका खेल बेहद दिलचस्प रहा।

प्रागननंदा ने अनीश गिरी और क्वांग लीम के खिलाफ बाजियां ड्रॉ कराई थी, जबकि एरिक हैनसेन, डिंग लिरेन, जान क्रिज़स्टोफ डूडा और शखरियार मामेदयारोव से उन्हें हा*र झेलनी पड़ी थी. कुछ महीने पहले नार्वे के कार्लसन से विश्व चैंपियनशिप का मुकाबला हा*ने वाले रूस के इयान नेपोमनियाचची 19 अंक के साथ शीर्ष पर हैं.अब देखना ये है की किसकी जीत व् हIर होती है।

उनके बाद डिंग लिरेन और हैनसेन (दोनों 15 अंक) का नंबर आता है. एयरथिंग्स मास्टर्स में 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इसमें खिलाड़ी को जीत पर 3 अंक और ड्रॉ पर एक अंक मिलता है. प्रारंभिक चरण में अभी सात दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं.जिसमे किसकी चाल सबसे सिद्ध साबित होती है ये देखना दिलचस्प होगा।