बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर छाने वाली प्रियंका चोपड़ा सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी सुपरहिट हो चुकी है। प्रियंका चोपड़ा ने जब से निक जोनस के साथ शादी की वह भारत कम ही आती है। लेकिन उनकी चर्चाएं दुनियाभर में रहती है। हाल ही में प्रियंका ने अपने नाम के आगे से जोनस हटा लिया था जिसके बाद से वह चर्चाओं में छा गयी थी। यह है कि इससे कुछ दिन पहले निक जोनस ने इंस्टाग्राम पर अपनी गंभीर बीमारी का राज खोला था। जिसका इलाज डॉक्टर के पास भी नहीं है।आइये जानिए मामला।
दरअसल निक जोनास ने उन्हें बताया था कि 16 साल पहले उन्हें अपने टाइप 1 डायबिटीज के बारे में पता चला था, जिसमें उनके सपोर्ट सिस्टम ने उन्हें लड़ाई में मदद की थी। इस पोस्ट में उनकी पत्नी ने प्यार और तारीफ के इमोजी के साथ रिएक्ट किया।दरअसल ये बीमारी तब पनपती है जब पैंक्रियाज में मौजूद इसलेट सेल्स को इम्यून सिस्टम गलती से नष्ट करने लगता है। तो शरीर में इंसुलिन हॉर्मोन का कम होने लगता है। क्योंकि, यही सेल्स इंसुलिन हॉर्मोन का बनाने में मदद करती हैं। इस स्थिति में पैंक्रियाज कम या ना के बराबर इंसुलिन उत्पादित होता है। आपका बता दे यह डायबिटीज अक्सर पर किशोरों में हुआ करती हैं। इसलिए इसे जुवेनाइल डायबिटीज भी बोलते हैं।
मायोक्लीनिक के मुताबिक बता दीया जाए टाइप-1 डायबिटीज के इन लक्षण और संकेत हो सकते हैं जैसे- बार-बार प्यास लगना , बार-बार पेशाब होना , बिस्तर गीला करना, जो पहले नहीं करते थे , बार बार भूख लगना , अचानक वजन घटना , थकान और कमजोरी का होना , चिड़चिड़ापन , नजर धुंधली होना, आदि। टाइप 1डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है जिसमें आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली आपके अग्न्याशय में इंसुलिन बनाने वाली कोशिकाओं को नष्ट कर देती है । इन्हें बीटा सेल कहा जाता है। आमतौर पर इसका प्रभाउ बच्चों और युवाओं पर पड़ता है इसलिए इसे किशोर डायबिटीज कहा जाता था।
बता दे डाइबिटीज़ बेहद खतरनाक बीमा*रियों में से एक है इसका असर लम्बे समय तक रहता है अगर इसपर टाइम रहते न परहेज किया जाए तो ये घातक साबित हो सकती है इसलिए प्रियंका चोपड़ा टेंशन में रहती है की कहीं निक गलती से कुछ ऐसा वैसा न खाले जिसकी वजह से उन्हें तकलीफ ज्यादा बढ़ जाए इसलिए प्रियंका को निक इस बीमारी से बेहद डर लगता है।