लड़की थी इतनी खूबसूरत की उसके जाने के बाद भी लोगो ने पार कर दी उसे पाने की सारी हदे, पढ़िए सिर्फ यहां


जब कभी भी हम किसी सुंदर वस्तु या इंसान को देखते है तो बस मन में एक ही ख्याल आता है काश ये मेरे पास होती, काश मैं भी ऐसा होता। ऐसे सवाल मन में आना आम बात है इंसान अक्सर इन सब चीज़ो में बह जाता है। दरअसल इसी से जुड़ा आज हम आपको एक खबर सुनाने जा रहे है जहाँ चीन में एक बेहद पुराने ट्रेडिशन की वजह से उनकी ये खबर दुनिभर में वायरल हो रही है। अब आप भी सोच रहे होंगे ऐसा क्या है जो दुनियाभर में चर्चाओं का विषय बन गया है। आइये आपको कराये उस खबर से रूबरू।

आज हम आपको चीन की बेहद पुरानी परम्परा से रूबरू कराने जा रहे है जिसे सुनने के बाद आपका हैरान होना लाजमी होगा। दरअसल यह मान्यता हमारे पड़ोसी देश चीन से जुड़ी है. दरअसल यहां के कुछ पुरुष एक ऐसी महिला से शादी करना चाह रहे हैं, जिसकी पिछले महीने ही मौत हो चुकी है. जिस परंपरा के तहत ये पुरुष उस महिला से शादी करना चाहते हैं, उसे चीन में ‘भूतिया विवाह’ कहा जाता है.जी हाँ ये खबर की कुछ ऐसी है की आम इंसान इस पर यकीन न कर पाए।

इस खबर चीन समेत कई देशो को हैरतअंगेज कर दिया है लेकिन ये एक दम सच्च है। दरअसल चीन में पिछले महीने 25 साल की एक जानी-मानी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर Luo Xiaomao Maozi ने लाइव खुद को मार दिया था। Luo Xiaomao Maozi अपनी खूबसूरती के लिए चीन में बहुत ही ज्यादा फेमस थीं. सोशल मीडिया पर लोग उससे एक बार बात करने के लिए तरसते थे. Luo टिकटॉक और Douyin पर बहुत ही ज्यादा पॉपुलर थीं. Douyin पर उनके 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे.लेकिन लोगो की ये तमन्ना अधूरी रह गयी थी।

रिपोर्ट के अनुसार, 15 अक्टूबर को पेस्टीसाइड पीने के बाद  Luo Xiaomao Maozi को अस्पातल में भर्ती करवाया गया था, हालांकि उनकी जान बचाई नहीं जा सकी थी. मरने से पहले  Luo Xiaomao Maozi ने सोशल मीडिया पर 38 वीडियो पोस्ट किये थे. ये सारे वीडियो काफी ज्यादा वायरल थे. लोग उन्हें उनकी खूबसूरती व् व्यहार के चलते बेहद पसंद करते थे। उनके ऑनलाइन आने के बाद लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उनसे बात करने के लिए बेताब रहते थे , उनका ये कदम उनके फेन्स को बिलकुल भी पसंद नहीं आया। रिपोर्ट के अनुसार, Luo Xiaomao Maozi का जिन लोगों ने अंतिम संस्कार किया था, उन्होंने उनकी अस्थियां बेचने का प्लान बनाया. जिससे कि लोग उनके साथ ‘भूतिया विवाह’ (Ghost Marriage) कर सकें. बता दें कि चीनी संस्कृति में ‘भूतिया विवाह’ 3000 साल पुरानी प्रथा है.

बता दे आज भी चीन के कुछ इलाकों में यह प्रथा कायम है. प्रथा के अनुसार, लोग किसी मर चुके इंसान की अस्थियों से शादी करते हैं. मान्यता है कि इससे मरने वाला भी विवाहित हो जाए. इसके बाद जीवित शख्स जिससे बाद में शादी करे उसके साथ उसकी अगली पीढ़ी खुशहाल जिंदगी बिताए. लेकिन फिलहाल चीन में ये प्रथा बैन है, हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं कि लोग ऑनलाइन मरने वालों के साथ शादी करने को उत्सुक दिखे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने अंतिम संस्कार करने वाले शख्स के अलावा दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।