शादी के बाद बेटी और माँ को नहीं करनी चाहिए ये भूल, वरना बर्बाद हो सकता है बेटी का वैवाहिक जीवन


एक बेटी की क्या कीमत होती है ये उसके माँ-बाप से विदाई के समय पूछियेगा जब वह अपने जिगर के टुकड़े को किसी और के हाथ में सौंपते है तो उसके माँ-बाप के सिवा ये गम कोई नहीं बता सकता। जब बेटी विदा होकर अपने ससुराल जाती है तो घंटो तक अपनी माँ से फोन पर बातें करती है उसे अपना हाल चाल बताती है लेकिन ऐसे में कुछ बातें ऐसी होती है जो एक लड़की को अपनी माँ के साथ नहीं करनी चाहिए अगर वह ऐसा करती है तो भूचाल भी आ सकता है इसलिए कुछ बातें एक बेटी को अपनी माँ के साथ साझा नहीं करनी चाहिए।

नए-नए घर में जाने के बाद अक्सर बेटी का मन ससुराल में नहीं लगता जिसकी वजह से वह घंटो भर अपनी माँ से फोन पर बातें करती रहती है। इस दुनिया में बेहद कम लोग होते है जो आपस में लड़ते नहीं है पति-पत्नी के बीच लड़ाई बेहद आम है लेकिन अगर इस लड़ाई के बारे में लड़की माँ से कहती है तो ये बड़ी बात भी बन सकती है। ऐसे में इन झगड़ों की जानकारी मां को देने से वह जबरन का टेंशन ही लेगी। उनकी दखलंदाजी से शायद आपका झगड़ा जल्दी खत्म होने की बजाय और भी बढ़ सकता है।

सास और बहु में झड़गा होना बेहद आम है,दोनों की उम्र और रहन-सहन अलग होने के नाते थोड़े बहुत वैचारिक मतभेद हो जाते हैं।लेकिन एक लड़की को सास की बुराई अपनी माँ से नहीं करनी चाहिए ऐसे में बात बिगड़ सकती है और बात परिवार में फुट भी डाल सकती है इसलिए हमेशा से ऐसा करना से बचे।

अक्सर लड़कियां शादी के बाद अपने ससुराल की बातें अपनी माँ से शेयर करती है कुछ ऐसी बातें भी होती है जो गुप्त होती है लेकिन उन्हें भी वह अपनी माँ के साथ साझा कर देती है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए और ऐसा करने से बचना चाहिए। आप अब ससुराल की बेटी हैं तो ये आपकी जिम्मेदारी है कि घर के राज को राज ही रहने दें।