इस साल 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर शादी के बंधन में बंध गए , दोनों की शादी के बाद इनके परिवार वालों के साथ-साथ फैंस भी काफी खुश है पर सबसे ज़्यादा खुशी रणबीर की माँ नीतू कपूर को है ,नीतू जितना प्यार अपने बेटे रणबीर और बेटी रिद्धिमा से करती है उतना ही प्यार वो आलिया भट्ट से भी करती है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है की वो कई बार इंटरव्यूज और शोज में आलिया की तारीफ करते हुए नज़र आती रहती है |
रियलिटी शो में नीतू ने की आलिया की तारीफ
अब जब रणबीर और आलिया की शादी हो गई है तो नीतू कपूर की ख़ुशी सातवे आसमान पर है वो सास बन कर काफी खुश है , इन दिनों नीतू कपूर एक डांस रियलिटी शो को जज करती हुई नज़र आ रही है जिस वजह से वो काफी चर्चा में भी बनी हुई है | ये शो कल से टीवी पर ON Air किया जाएगा पर इससे पहले ही शो का प्रोमो काफी वायरल हो रहा है |
बच्ची की परफॉरमेंस देख नीतू को याद आई अपनी बहू
दरहसल इस शो में एक 8 साल की बच्ची की परफॉरमेंस judges को काफी पसंद आई और उस बच्ची की परफॉरमेंस ने नीतू का भी दिल जीत लिया , वो उस बच्ची की काफी तारीफ कर रही थी यहाँ तक की उस बच्ची की परफॉरमेंस देख कर नीतू को अपनी बहू आलिया की भी याद आ गई | उन्होंने उस बच्ची को कहा की तुमने मुझे आलिया भट्ट की याद दिला दी तुम बहुत क्यूट हो |
शादी से पहले आलिया हमेशा कपूर खानदान के साथ रही है
ये पहली बार नहीं है जब नीतू ने आलिया का ज़िक्र किया है , इंटरव्यू में जब भी नीतू से आलिया को लेकर सवाल किये जाते है तो वो हमेशा आलिया की काफी तारीफ करती है | बता दे की आलिया भट्ट शादी से पहले भी हमेशा रणबीर कपूर की फॅमिली के साथ हर इमोशनल वक्त में खड़ी रही है |