IPL 2022: कल का मैच हारने के बाद Mumbai Indians हुई Tournament से बाहर , ईशान किशन बने “Villain Of The Match”


कल आईपीएल 2022 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया , ये सीज़न मुंबई के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा है क्यूंकि इस बार रोहित शर्मा की टीम ने एक भी मैच नहीं जीता , कल मुंबई का 7वां मुकाबला था और इसमें भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा , 5 बार आईपीएल की चैंपियन रह चुकी इस टीम की ऐसी हालत देख कर उनके फैंस काफी निराश है |

ईशान किशन ने किया सबसे खराब प्रदर्शन

कल के मैच में सबसे बड़ा विलेन ईशान किशन को माना जा रहा है क्यूंकि उन्होंने कल ये मैच उन्होंने कोई रन नहीं बनाये और 0 परआउट हो कर चले गए , ईशान किशन ने पहली ही बॉल पर अपनी विकेट गवा दी , ये सीज़न ईशान किशन के लिए काफी ख़राब रहा है , टीम को उनसे काफी उमीदे थी पर वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए |

इस साल बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी थे ईशान 

बता दे की इस साल मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ में ख़रीदा था , ईशान इस साल की ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे पर वो टीम के लिए कोई कमाल नहीं दिखा पाए | इस सीज़न में उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 191 रन बनाये , कल का मैच मुंबई इंडियंस के लिए एक आखरी मौका था टूर्नामेंट में बने रहने का पर कल भी ईशान अपनी टीम के लिए कोई योगदान नहीं दे पाए |

महेंद्र सिंह धोनी ने दिलाई CSK को जीत

कल मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 155 रन बनाये थे और CSK को 156 रनों को टारगेट दिया था , शुरुआत में CSK को रोकने के लिए मुंबई ने अच्छी गेंदबाज़ी की पर अंत तक आते-आते टीम हार की ओर बढ़ने लगी और महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में आखरी बॉल पर चौका मारके चेन्नई को जीत दिलाई |