कल आईपीएल 2022 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया , ये सीज़न मुंबई के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा है क्यूंकि इस बार रोहित शर्मा की टीम ने एक भी मैच नहीं जीता , कल मुंबई का 7वां मुकाबला था और इसमें भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा , 5 बार आईपीएल की चैंपियन रह चुकी इस टीम की ऐसी हालत देख कर उनके फैंस काफी निराश है |
ईशान किशन ने किया सबसे खराब प्रदर्शन
What a Delivery 🔥 #mukesh #CSKvsMi #MIvsCSK #ishankishan #ishan pic.twitter.com/Nx9rCrpzI8
— Pritam Biswas (@pritambiswas_18) April 21, 2022
कल के मैच में सबसे बड़ा विलेन ईशान किशन को माना जा रहा है क्यूंकि उन्होंने कल ये मैच उन्होंने कोई रन नहीं बनाये और 0 परआउट हो कर चले गए , ईशान किशन ने पहली ही बॉल पर अपनी विकेट गवा दी , ये सीज़न ईशान किशन के लिए काफी ख़राब रहा है , टीम को उनसे काफी उमीदे थी पर वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए |
इस साल बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी थे ईशान
बता दे की इस साल मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ में ख़रीदा था , ईशान इस साल की ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे पर वो टीम के लिए कोई कमाल नहीं दिखा पाए | इस सीज़न में उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 191 रन बनाये , कल का मैच मुंबई इंडियंस के लिए एक आखरी मौका था टूर्नामेंट में बने रहने का पर कल भी ईशान अपनी टीम के लिए कोई योगदान नहीं दे पाए |
महेंद्र सिंह धोनी ने दिलाई CSK को जीत
कल मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 155 रन बनाये थे और CSK को 156 रनों को टारगेट दिया था , शुरुआत में CSK को रोकने के लिए मुंबई ने अच्छी गेंदबाज़ी की पर अंत तक आते-आते टीम हार की ओर बढ़ने लगी और महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में आखरी बॉल पर चौका मारके चेन्नई को जीत दिलाई |