बॉलीवुड की धज्जियाँ उड़ाने वाले महेश बाबू को मुकेश भट्ट ने दिया जवाब, कहा- जहाँ से वो है ना…


कुछ ही दिनों पहले साउथ एक्टर महेश बाबू ने फिल्म मेजर के ट्रेलर रिलीज़ इवेंट पर बॉलीवुड को लेकर सवाल पूछे जाने पर एक बड़ा बयान दिया था जो की अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है उन्होंने कहा था की बॉलीवुड मुझे अफ्फोर्ड नहीं कर सकता इसलिए मैं वहा अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता इसी के साथ उन्होंने आगे कहा था की तेलुगु इंडस्ट्री से उन्हें काफी प्यार मिला है इसलिए उन्होंने इस इंडस्ट्री को छोड़ कर जाने के बारे में कभी सोचा भी नहीं है |

मुकेश भट्ट ने कहा….


महेश बाबू के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है और सभी अपने अपने ओपिनियन भी दे रहे है अब मुकेश भट्ट ने भी हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान इस पर बात करते हुए कहा की “महेश बाबू एक सफल अभिनेता है और उन्हें लगता है की बॉलीवुड उन्हें अफ्फोर्ड नहीं करता तो इसमें गलत कुछ नहीं है , उनके बयान में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे नाराज़ हुआ जाये |

अभिनेता को दी शुभकामना


उन्होंने महेश बाबू के बारे में बात करते हुए आगे कहा की “अगर बॉलीवुड उनकी कीमत नहीं दे सकता है तो बहुत अच्छा है , मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ , मैं उनका बहुत सम्मान करता हूँ की वो कहा से आते है और उनके पास टैलेंट के साथ-साथ एक ‘X’ फैक्टर है जो उन्होंने वर्षो में कमाया है ,वो एक कामयाब एक्टर है , वो जो हासिल करना चाहते है अगर उन्हें बॉलीवुड से नहीं मिल सकता तो इसमें कुछ गलत नहीं है |

हर किसी का होता है अलग प्राइस टैग


मुकेश भट्ट आगे कहते है की हमें किसी के प्राइज टैग से नाराज़ नहीं होना चाहिए , इंडस्ट्री में किसी भी डायरेक्टर , एक्टर की फीस निश्चित नहीं है और ये समय के साथ बदलती भी रहती है। ये इंडस्ट्री ह्यूमन नेचर का एक क्लिनिक है |