मुकेश अम्बानी दुनिया के अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में शामिल है तो जनाब इनके रहन-सहन का तरीका भी फिर सबसे अलग ही होना चाहिए इतना ही नहीं इनके घर में मौजूद एम्प्लाइज चाहे वह किसी भी सुविधा से जुड़े हो वह भी आम इंसान से कई गुना अच्छी और लक्ज़री लाइफ जीता होगा जी हाँ आज हम आपको मुकेश अम्बानी के घर में मौजूद कुक के बारे में बताने जा रहे है जिनकी सैलरी दिल्ली के cm से भी ज्यादा है जी हाँ इन दिनों मुकेश अम्बानी के घर के कुक चर्चाओं में छाए हुए है तो इनके बारे में ही जान लेते है।
दरअसल एक वेबसाइट ने दवा किया है की मुकेश अंबानी के नौकर की न्यूनतम सैलरी ₹200000 है! इसके अलावा मुकेश अंबानी के कुछ खास नौकरों की सैलरी बहुत ज्यादा होती है। यहां तक कि मुकेश अंबानी के नौकर के बच्चे भी अमेरिका तक पढ़ते हैं। इन नौकरों को सैलरी के अलावा कुछ खास तरीके की सुविधाएं भी दी जाती है! जैसे कि शिक्षा भत्ता बीमा रहने खाने की सुविधाएं। इसके साथ-साथ वह और भी कई चीज़े उन्हें मुहैया करवाते है।
यूं तो मुकेश अंबानी के लिए खास शेफ लगाए गए हैं और उनकी सैलरी भी बहुत ज्यादा है।लेकिन ऐसा नहीं है कि वह सब हर रोज मुकेश अंबानी के लिए लजीज खाना बनाते हैं। मुकेश अंबानी अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं और वह शाकाहारी है। उन्हें गुजराती खाना पसंद है। वह अपने दिन की शुरुआत पपीते के जूस के साथ करते हैं। लंच में सूप और सलाद खाते हैं और डिनर में रोटी और दाल खाते हैं। इसके साथ-साथ वह दिन में कई बार हेअल्थी खाने का भी सेवन करते रहते है जिसके लिए अलग शेफ रखे हुए है।
ऐसे में इंटरनेट पर ये वायरल हो रहा है की किसी मुख्यमंत्री की सैलरी भी 2 लाख रूपये प्रति महीना नहीं होती है और यहां पर मुकेश अंबानी के नौकरों की सैलरी भी ₹2 लाख से शुरू होती है। मुकेश अंबानी के नौकर बनने के लिए हालांकि खास तरीके की क्वालिफिकेशन की आवश्यकता होती है। इसके लिए स्पेशल टेस्ट होता है जिसे पास करना जरूरी होता है। उसके बाद ही वह शख्स उनके घर का कुक बन सकता है।