MS Dhoni बने रजनीकांत स्टाइल में ड्राइवर, जानिए आखिर किस वजह से लेना पड़ा ये अवतार।


महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट की दुनिया का एक बहुत बड़ा नाम, धोनी ने सिर्फ क्रिकेट जगत में नहीं बल्कि कई अन्य फील्ड में भी अपने हुनर का जलवा बिखेरा है चाहे बात खेती की हो या एक्टिंग की वह हर फील्ड में बेहतरीन ही करते नजर आते है। आज के समय में बच्चा-बच्चा धोनी के क्रिकेट का फैन है उनका खेलने का अंदाज़ ही सबसे निराला है। अक्सर आपने देखा होगा पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा अपने फैन्स को नए लुक से हैरान करते नजर आते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से कुछ दिन पहले ही बस ड्राइवर बने हुए नजर आए हैं. उन्होंने ऐसा क्यों किया जानिए।

दरअसल उनका ये वीडियो जो रजनीकांत स्टाइल में ड्राइवर बने का यह वीडियो खुद आईपीएल मैनेजमेंट ने ही शेयर किया है. दरअसल, धोनी ने यह आईपीएल को लेकर एक विज्ञापन शूट किया है. इसके जरिए आईपीएल के प्रति फैन्स का पागलपन दिखाया गया है.वीडियो में धोनी बस को ले जाते दिखते हैं, तभी बीच सड़क पर अचानक ब्रेक लगा देते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है. फिर बस को पीछे की तरफ लेते हैं. बस को रोककर सवारी को एक तरफ खिड़की में से बाहर देखने को कहते हैं. यहां पूछते भी हैं कि दिख रहा है न सभी को?

इसी बीच एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी आता है और पूछता है कि क्या चल रहा है. तब धोनी कहते हैं कि सुपर ओवर चल रहा है. इसके जरिए आखिर में बताते हैं कि यह टाटा आईपीएल है. यह पागलपन अब नॉर्मल है. महेंद्र सिंह धोनी इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. चेन्नई टीम ने उन्हें इस बार 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. हालांकि, धोनी से ज्यादा पैसे इस बार रवींद्र जडेजा को मिलेंगे. जडेजा को 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जिताया है. आइये देखिये ये वीडियो।