लंबे समय बाद बेटे से मिली मां ने चप्पल बरसाकर जताया प्यार! देखिए Video


इन दुनिया में सबसे अनमोल रिश्ता माँ और एक बेटे का माना जाता है। दोनों के रिश्ते में जितनी पवित्रता देखने को मिलती है वह किसी रिश्ते में नहीं होती। माँ और उसके बच्चे के बीच कोई भी नहीं आसकता ये रिश्ता सबसे बढ़कर होता है।ये दोनों साइड से एक जैसा रहता है जैसे बच्चा माँ से प्यार करता है उतना ही माँ अपने बेटे से प्यार करती है इसमें कोई दो राय नहीं है। शब्दों से कई बढ़कर इनका रिश्ता हमेशा देखने को मिला है। आज हम आपको माँ बेटे का एक ऐसा रिश्ता दिखाने जा रहे है जिसे देखने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी।

दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है इसमें माँ बेटे के बीच बहुत ही अनोखा प्यार देखने को मिल रहा है,इस वीडियो में एक मां अपने बेटे के साथ कुछ ऐसा करती दिखाई देती है, जिसे देखकर आस-पास के लोग भी भौचक्क रह जाते हैं. आप भी इस वीडियो को देखने के बाद कह उठेंगे- ‘वाह मां, क्या प्यार है!’ वायरल वीडियो किसी एयरपोर्ट  का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेटा एयरपोर्ट पर अपनी मां को रिसीव करने पहुंचा है. इस दौरान बेटा हाथ में फूलों का गुलदस्ता लेकर जाता है. इसके अलावा उसने अपने हाथ में एक बोर्ड भी पकड़ा हुआ है. जिस पर लिखा है- ‘वी मिस यू.’

अभी तक सब सही चल रहा था कि अचानक से सामने से आती माँ ने किया कुछ ऐसा जिसे देखने के बाद सभी हो हुए है*रान दरअसल एयरपोर्ट से निकलकर आ रही मां अपने बेटे को देखते ही अपने हाथ में चप्पल निकाल लेती है और उसे चप्पल से पी*टना शुरू कर देती है. यह देखकर आप-पास खड़े लोगों के चेहरे पर हंसी छूट जाती है. आखिर माँ ने ऐसा क्या किया इसका किसी को पता नहीं चला लेकिन माँ बेटे के बीच कि ये खट्ठी मीठी वीडियो खूब वायरल हो रही है।

देखे वीडियो