शिल्पा की बढ़ी मुश्किलें: एक बार फिर पुलिस के हत्थे चढ़े पति राज कुंद्रा, दर्ज हुआ नया मामला


शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर एक बार फिर से मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है क्यूंकि अब उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में कुंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और साथ ही अब ED ने इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है , बता दे की पिछले साल राज कुंद्रा पर पोर** रैकेट चलाने के मामले में केस दर्ज हुआ था और अब वो एक बार फिर ED के निशाने पर आ गए है |

2021 में लगे थे कुंद्रा पर गंभीर आरोप


साल 2021 में राज कुंद्रा के खिलाफ गंभीर आ-रोप लगे थे और उन्हें मुंबई के क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था उनके खिलाफ आरोप था की 2019 में उन्होंने आर्म्स प्राइम मीडिया लिमिटेड नाम की एक कंपनी बनाई थी और हॉटशॉट्स नाम का एक app develop किया था |

UK की कंपनी के साथ करी थी डील


बता दे की हॉटशॉट्स नाम के app की कंपनी के CEO राज कुंद्रा के ही जीजा प्रदीप बक्शी है , राज कुंद्रा ने हॉटशॉट्स app को एक UK बेस्ड फर्म Kenrin नाम की कंपनी को 25 हज़ार डॉलर में बेच भी दिया था , ED को जांच में पता चला था की Hotshots app के मेंटेनेंस के लिए केनरिन कंपनी ने राज कुंद्रा की कंपनी विहान के साथ गठबंधन भी कर लिया था |

लोगों को प*र्न कंटेंट पहुंचाता था ये App


गठबंधन के बाद मेंटेनेंस के लिए भी केनरिन कंपनी ने पैसों का ट्रांससेशन विहान कंपनी के बैंक अकाउंट के साथ ही किया था जिसकी पूरी छान -बीन ED द्वारा की गई थी , राज कुंद्रा का ये app Hotshots लोगों तक पोर्न कंटेंट को पहुंचाता था , कुंद्रा ने अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए एक प्लान B भी तैयार किया था |