हाल ही में प्रिया मलिक ने वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर भारत का पताका लहरा दिया हैl जिसके बाद पूरे देशभर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। बॉलीवुड के कलाकार भी उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। वैसे तो इस लिस्ट में कई कलाकार शामिल हैं, लेकिन इनमें से कई कलाकार ऐसे भी हैं जिन्हें लग रहा है कि प्रिया मलिक ने टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीती है जो कि जापान में चल रहा हैl जिन्हें ऐसा लगता है उस लिस्ट में भूमि पेडणेकर, मिलिंद सोमन और वत्सल सेठ भी शामिल हैl
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए ये सितारे : बता दें कि अपनी इस गलती के चलते इन सितारों को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोगों ने उन्हें बताया कि उन्होने कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है टोक्यो ओलंपिक में नहीं। मिलिंद सोमन ने ट्वीट करते हुए बधाई देते हुए लिखा, ‘प्रिया मलिक आभार। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीता हैl’
Thank you Priya Malik! #gold #TokoyoOlympics #wrestling welcome to Mt Olympus 👏👏👏👏🙂
— Milind Usha Soman (@milindrunning) July 25, 2021
इसके बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, ‘ओलांपिक में नहीं जीता है, आपसे ये उम्मीद नहीं है। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता है ओलंपिक नहींl’ भूमि पेडनेकर : मिलिंद सोमन की तरह ही भूमि पेडनेकर ने भी ये गलती की थी। लेकिन इस बीच लोगों ने उनके इस ट्वीट को पकड़ लिया और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।
उन्होने प्रिया मलिक की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा, ‘बेबी गोल्ड गोल्ड गोल्ड गोल्ड गोल्ड प्रिया मलिकl टोक्यो ओलंपिकl’ लेकिन भूमि पेडनेकर को जल्द ही अपनी गलती का एहसास हुआ।
Sorry not Olympics … but we are still super proud of you 👏🏼 🥇🇮🇳 https://t.co/nUT9PN9YyJ
— Vatsal Sheth (@shethvatsal) July 25, 2021
वत्सल सेठ : भूमि पेडनेकर और मिलिंद सोमन के अलावा वत्सल सेठ को भी सोशल मीडिया पर गलत ट्वीट करने के लिए लोगों ने खूब ट्रोल किया। वत्सल सेठ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘’प्रिया मालिक को बधाईl गोल्ड मेडल जीती हैl’ लेकिन जल्द ही वत्सल सेठ को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होने इस ट्वीट को तुरंत सुधारते हुए लिखा, ‘ओलंपिक में नहीं लेकिन हमें फिर भी आप पर गर्व हैl’