कल आईपीएल 2022 का 30वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया , इस मैच में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान की टीम ने 217 का लक्ष्य KKR के सामने रखा , कोलकता की टीम ये मैच 7 रन से हार गई क्यूंकि उनकी टीम ऑल आउट हो गई थी |
कोलकाता ने कप्तान मैच से निराश
इस मैच की हार के बाद कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर भी काफी निराश नज़र आये और उन्होंने कहा की उनकी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की पर वो एक लय को बरकार नहीं रख पाए इसलिए उन्हें हार का सामना करना पड़ा | बता दे इस मैच में राजस्थान के गेंदबाज़ चहल गेम changer बने क्यूंकि उन्होंने एक ही ओवर में चार विकेट ली और हैटट्रिक भी की |
बटलर ने बनाई थी शतक
राजस्थान की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए आरोन फिंच ने 28 गेंदों में 58 रन बनाये थे और तो और राजस्थान की तरफ से जॉस बटलर ने 61 गेंदों में 103 रन बनाये थे | इसी के साथ उन्होंने पडिकल के साथ 97 रन और टीम के कप्तान संजू सेमसन के साथ 67 रन की पार्टनरशिप की थी |
अय्यर ने कही ये बात
मैच हारने के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा की शुरआत में फिंच की वजह से हमे एक अच्छा स्टार्ट मिला पर हम लय को बरकरार नहीं रख पाए , मैं भी अंत तक खेलना चाहता था पर चहल ने पूरा गेम ही बदल दिया | इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा की जॉस बटलर की शुरुआत धीमी थी पर बाद में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की |