लापरवाही: मसूरी में उड़ीं कोविड नियमों की धज्जियां Kempty Fall में नहाने जुटी सैकड़ों को भीड़


देश कोरोना म-हा-मा-री से लड़ रहा है, अप्रैल और मई माह में जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचाया उसमे हजारो लोगों की जान चली गई है। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद भी लोग इससे सबक नहीं ले रहे हैं। कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद जिस तरह से प्रशासन ने सख्ती को कम किया उसके बाद बड़ी संख्या में लोग पर्यटन स्थल पहुंच रहे हैं और कोरोना प्रोटोकॉल का मजाक उड़ा रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड से इस तरह की तमाम तस्वीरें और वीडियो सामने आए रहे जिसमे लोग कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं। लोगों की भारी भीड़ इन जगहों पर देखी जा सकती है। लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड के मसूरी और नैनीताल व हिमाचल प्रदेश के शिमला व अन्य जगहों से इस तरह की कई तस्वीर देखने को मिल रही हैं। हिमाचल प्रदेश में आलम यह है कि होटल में लोगों को कमरे नहीं मिल रहे हैं, लोग गर्मी से राहत के लिए पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं।

मसूरी के केम्पटी फॉल्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोगों की भारी भीड़ यहां झरने के पास इकट्ठा है, लोगों ने सोशल डिस्टेंसिग तो दूर की बात मास्क तक नहीं पहना है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने शेयर किया है। वीडियो को साझा करके लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा खाली दिमाग लोग केम्पटी में हैं, एक अन्य यूजर ने लिखा नहाओ मर जाओ।

बता दें कि मसूरी में कई ऐसी जगह हैं जो पर्यटन के लिए काफी लोकप्रिय हैं। जिसमे मुख्य रूप से कुल्दी बाजार, माल रोड हैं जहां पर लोगों की काफी भीड़ होती है। वहीं नैनीताल की बात करें तो यहां भी बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं। उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल में छूट दिए जाने के बाद पांच लाख से अधिक लोग यहां पहुंचे, जिन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया।