एक माँ के जज्बे को सलाम : जब माँ ने दिया अपने सैनिक बेटे की अर्थी को कन्धा, तो रोने लगा हर कोई


अपने देश से प्रेम करने वाले सैनिक की जब तैनाती के समय मृ!त्यु हो जाती है, उस समय उसके परिवार के साथ-साथ सभी की आंखे नम हो जाती है| ऐसा ही हुआ पंजाब के बटाला में जहां एक शहीद को उसकी मां ने कंधा दिया| इस दौरान मौजूद सभी की आंखे नम हो गयी|

ड्यूटी के दौरान हुआ देहांत

सिपाही गुरप्रीत सिंह की तैनाती 4 महीने पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में हुई थी| मंगलवार को गुरप्रीत सिंह मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे थे| उसी वक़्त उन्हें कुछ घबराहट महसूस हुई तो उन्हें सैन्य अस्पताल ले जाया गया| जहां ह्रदयगति रुक जाने की वजह से उनका देहांत हो गया| जिसके बाद बुधवार को शहीद सिपाही गुरप्रीत सिंह के पार्थिक देह को श्रीनगर से एयरलिफ्ट कर अमृतसर राजासांसी एयरपोर्ट लाया गया| जहां से सैन्य वाहन में पार्थिक शरीर को उनके गांव मलकपुर लाया गया| तिरंगे में लिपटा शरीर जब गांव पंहुचा सबकी आंखे नम हो गयी|

मां ने पूरी की आखिरी ख्वाहिश

तिरंगे में लौटे सिपाही का पार्थिक शरीर जब घर पंहुचा, उनकी मां कुलविंदर कौर सूनी आंखों से एक टक अपने बेटे के शरीर को देंखे जा रही थी| मां कुलविंदर सिंह ने बताया कि उनके बेटे का कहना था की अगर ड्यूटी के दौरान मुझे कभी कुछ हो गया तो रोना मत क्योंकि जब एक सैनिक वर्दी पहन लेता है तो उसकी ज़िंदगी देश की अमानत बन जाती है| इसलिए वह अपने बेटे के शरीर को केवल एक टक देंखे जा रही थी| यही नहीं कुलविंदर सिंह ने सिपाही गुरप्रीत सिंह की अर्थी को श्मशान तक कंधा भी दिया| इन दौरान सभी की आंखे नम हो गयी| यात्रा में मौजूद लोगो ने” जय माता दी, भारत माता की जय” जैसे भी नारे भी लगाए| शहीद की चि!ता को मुखाग्नि उनके बड़े भाई सुमित पाल सिंह ने दी| तिब्बड़ी कैंट से पहुंची सेना की 11 गढ़वाल यूनिट के जवानों ने शहीद सैनिक गुरप्रीत सिंह को सलामी दी|

सिपाही गुरप्रीत सिंह के नाम से बनेगा गेट

शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद् के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की ने बताया, गुरप्रीत सिंह पर अपने परिवार की ज़िम्मेदारी थी, उसके जाने के बाद परिवार को संभलने में थोड़ा समय लगेगा| हम सब गुरप्रीत के परिवार के साथ है| वह बताते है कि, उन्होंने सरकार से गांव में सिपाही गुरप्रीत का याद में एक यादगार गेट बनवाने और सरकारी स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखने की अपील की है|