कोई उठा रहा माँ के इलाज का खर्चा तो कोई कर रहा फ्री पढ़ाई का वादा, प्रदीप महरा की मदद के लिए आगे आये कई लोग


कुछ ही दिनों पहले नोएडा की सड़कों पर रात के समय एक लड़के की वीडियो खूब वायरल हुई थी , उस लड़के का नाम प्रदीप मेहरा है और वो उत्तराखंड का रहने वाला है , फिल्म मेकर विनोद कपड़ी ने जब उसे रात को भागते हुए देखा तो उसे लिफ्ट ऑफर की पर उस लड़के ने लिफ्ट लेने से मना कर दिया और उसने बताया की वो रोज़ रात को ऑफिस से 10 किलोमीटर अपने घर तक भाग कर ही जाता है क्यूंकि उसे आर्मी में जाना है और उसे ये ही समय मिलता है ट्रेनिंग के लिए |

 

वीडियो वायरल होने के बाद सब हुए प्रभावित 

 

प्रदीप महज़ 19 साल का है उसके जज़्बे को देख कर फिल्म मेकर काफी प्रभावित हो गए थे उन्होंने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था और ये वीडियो कुछ ही घंटो में वायरल भी हो गया , वीडियो को देख कर सभी लोग प्रदीप की काफी तारीफ़ करने लगे , वीडियो के वायरल होने के बाद काफी न्यूज़ चैनल्स भी प्रदीप के पास उसका इंटरव्यू लेने पहुंचे | 

वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने बढ़ाया मदद का हाथ 

वीडियो में प्रदीप ने बताया था की वो MC Donalds में काम करता है और नॉएडा में अपने बड़े भाई के साथ रहता है , उसने ये भी बताया था की उसकी माँ बीमार है और अस्पताल में भर्ती है | अब यूपी के गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास LY ने प्रदीप के भाई से मुलाकात की और उनकी माँ का इलाज़ करवाने का आश्वाशन भी दिया | प्रदीप की माँ टीबी की बीमारी से जूझ रही है और अल्मोरा के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है | 

रिटायर्ड आर्मी अफसर ने भी मदद का दिया आश्वाशन 

प्रदीप ने डीएम को ये भी बताया की वीडियो वायरल होने के बाद से ही उन्हें कई colleges और इंस्टिट्यूट में फ्री एडमिशन देने के ऑफर आ रहे है पर प्रदीप ने अभीतय नहीं किया है की  वो कौन से कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है | बता दे की उत्तरखंड की सरकार ने भी प्रदीप की मदद और उसकी माँ का इलाज़ कराने के लिए  कदम उठाये है | रिटायर्ड आर्मी अफसर जनरल सतीश दुआ ने भी प्रदीप की वीडियो शेयर करते हुए लिखा की ‘उनकी योग्यता के आधार पर recruitment टेस्ट पास करानेकी मदद के लिए मैंने ईस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राणा कलिता से बात की है , प्रदीप की मदद के लिए वो हर संभव कोशिश करेंगे |