शताब्दी एक्सप्रेस में यात्री को मिली सरप्राइज इफ्तार,रेलवे कर्मचारियों की हुई तारीफ


इस समय रमज़ान का पाक महीना चल रहा है जो की मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए काफी खास माना जाता है,इस दौरान वो लोग रोज़े रखते है और फिर इफ्तार खा कर अपना रोज़ा खोलते है | रमजान के बीच ही एक काफी खूबसूरत खबर सामने आई है,शाहनवाज अख्तर  नाम का एक शख्स  शताब्दी एक्सप्रेस ट्रैन में सफर कर रहा था और अपना रोज़ा खोलने वाला था तभी उसको ट्रेन के कर्मचारियों की तरफ से इफ्तार परोसी गई जिसे देख कर वो काफी हैरान हो गया |

रेलवे ने परोसी इफ्तार

शाहनवाज़ अख्तर को ट्रेन में जो इफ्तार परोसी गई थी उन्होंने उसकी तस्वीर ट्विटर अपर लोगों के साथ भी साझा की और ट्वीट करते हुए भारतीय रेलवे का शुक्रिया अदा भी किया की उन्होंने अख्तर को इफ्तार परोसी | शाहनवाज़ ने लिखा की जैसे ही में धनबाद में हावड़ा शताब्दी में सवार हुआ मुझे अपना नास्ता मिला, मैंने पैंट्री वाले से कहा की मुझे चाय थोड़ी देर में लाकर देना क्यूंकि मैं रोज़े पर हूँ |

कर्मचारी ने अपनी इफ्तार यात्री के साथ बांटी 

पैंट्री मैन ने कन्फर्म करने के लिए पूछा आपका रोज़ा है ? जिस पर मैंने हां करते हुए सर हिलाया , कुछ देर बाद एक आदमी मेरे लिए इफ्तार लेकर आया जिसे देख आकर मुझे काफी खुशी हुई | इसी को लेकर IRCTC के अधिकारियों ने मीडिया को बताया की यात्री के लिए भोजन की व्यवस्था ऑन-बोर्ड कैटरिंग मैनेजर ने खुद की थी | ऑन-बोर्ड कैटरिंग सुपरवाइजर प्रकाश कुमार बेहरा ने भी बताया की कर्मचारी अपना व्रत तोड़ने के लिए तैयार थे तभी कोच में एक शख्स चढ़ा और जब  पता चला की उन्होंने भी रोज़ा रखा हुआ है तो कर्मचारियों ने अपनी इफ्तार उनके साथ बांटा |

सोशल मीडिया पर हो रही है रेलवे की तारीफ 

सोशल मीडिया पर रेलवे के कर्मचारियों के इस काम की काफी तारीफ की जा रही है, रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने भी अख्तर की तस्वीर को रीट्वीट करते हुए  लिखा की आपके comments से पूरा रेलवे परिवार प्रभावित हुआ है, आशा करती हूँ की आपने अच्छा भोजन किया होगा | ये एक आदर्श उदहारण है की कैसे PM मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के Motto के साथ काम कर रही है | जय हिन्द