पत्नी के इश्क में पागल था पति यहां हुई चूक तो पता चला औरत नहीं मर्द है बीवी, पढ़े पूरा मामला


एक पति पत्नी के बीच का एक अनोखा मामला  सामने आया है जहाँ एक पति ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी पत्नी के खिलाफ ये आरोप लगाया  है उसकी पत्नी एक औरत नहीं बल्कि मर्द है , उसने अपनी पत्नी पर धोखाधड़ी  के आरोप लगाते हुए कोर्ट में उसके खिलाफ केस फाइल कर दिया है , शुक्रवार को कोर्ट ने भी पीड़ित की याचिका को देखते हुए उसकी पत्नी पर धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है | 

पत्नी और नहीं  मर्द है 

पीड़ित ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए अपनी पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश की जिसमे लिखा हुआ है की उसकी पत्नी के पास जनजांग नहीं है , और एक अविकसित हाइमन है जो यो** को बाधित करता है ,पीड़ित के वकील ने कोर्ट में जज के सामने दलील पेश करते हुए कहा की पीड़ित की पत्नी पर धारा 420  के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए | 

हाई कोर्ट में की थी याचिका दायर 

बता दे इससे पहले ये मामला पीड़ित ने हाई कोर्ट में फाइल किया था पर कोर्ट द्वारा इस धोखाधड़ी के मामले को रद्द कर दिया था और इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कोर्ट ने महिला को समन जारी किया था , जिसके बाद पीड़ित के वकील ने हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और वहां याचिका दायर करते हुए बताया की उसके क्लाइंट के पास महिला के खिलाफ सारे सबूत है जो साबित करता है की उसकी पत्नी एक महिला नहीं बल्कि मर्द है |

2019 में आया था मामला सामने 

सबसे पहले ये मामला 2019 में भी सामने आया था जब ग्वालियर के एक मजिट्रेट द्वारा पीड़ित के लगाए इस धोखाधड़ी के आरोप पर उसकी पत्नी के खिलाफ संज्ञान लिया गया था , पीड़ित ने तब अपनी याचिका में बताया था की 2016 में उसकी शादी हुई थी और शादी के बाद उसे पता चला की उसकी पत्नी एक महिला नहीं है बल्कि एक मर्द है , उसके पास कोई जनजांग नहीं है और ना ही उनके बीच कोई शारीरिक संबंध बन सकते है , उसने अपनी पत्नी और उसके पिता के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई थी |