महेंद्र सिंह धोनी के घर में हुई नए मेहमान की एंट्री, माही की पत्नी साक्षी ने दी खुशखबरी


भारतीय क्रिकेट जगत का मशहूर चेहरा व्  पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिर से  एक बार चर्चाओं में आ गए है , उनकी पत्नी साक्षी महेंद्र सिंह धोनी पेट से है जिसकी वजह से उनके फेन्स को आने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतजार है। बता दे साक्षी के पेट से होने की न्यूज़ उनकी बेस्ट फ्रेंड सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका ने शेयर की थी। लेकिन हाल ही में साक्षी ने एक गुड न्यूज़ खुद फेन्स के साथ शेयर की है जिसमे उन्होंने बताया है की धोनी के घर में नन्हा मेहमान आया है। आइये आप भी मिलिए उस नन्हे मेहमान से।

दरअसल धोनी की पत्नी साक्षी ने हाल में ही एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने सभी को चेतक नाम से घोड़े से परिचित कराया था. इस दौरान उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘ हमारे घर में चेतक आपका स्वागत है. आप एक सच्चे जेंटलमैन हैं, आपने लिली (dog) से भी मुलाकात की. हम आपको अपने परिवार में आपका स्वागत करते हैं’। धोनी और उनकी पत्नी को एनिमल से बेहद प्यार है इसलिए वह अपने फार्म हाउस में इन्हे पालते है।

कुछ समय पहले एक इवेंट के दौरान धोनी ने साफ़ कर दिया था कि वो अभी संन्यास नहीं ले वाले हैं और वो अपना आखिरी मैच चेन्नई में ही खेलना चाहते हैं. जिसके बाद साफ़ हो गया था कि आगामी सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स धोनी को जरुर रिटेन करेगी.बता दे धोनी की फेन्स फॉलोविंग उनसे बेहद प्यार करती है वह चाहती है वह अभी भी अपना योगदान भारत की टीम में दे।

जानकारी के मुताबिक BCCI नियम के अनुसार हर टीम ज्‍यादा से ज्‍यादा 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन पाएगी. ऐसे में CSK मैनजेमेंट इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली से भी बात कर रह है. टीम को लगता है कि वो चेन्नई की पिच पर सफल हो सकते हैं. हालांकि अगर वो नहीं मानते हैं तो टीम सैम कुरेन को ही रिटेन कर सकती है. बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह कह चुके हैं कि अगला आईपीएल भारत में ही खेला जाएगा.