बॉलीवुड में कई एक्टर्स आये ओर कई गए यहाँ हर कोई अपनी पहचान बनाने में सफल नहीं हो पाता यहाँ मेहनत के साथ-साथ नसीब भी चाहिए होता है किस्मत चमकाने के लिए। आज ऐसे ही कॉमिक एक्टर की हम आपसे बात करने जा रहे है जिन्होंने अपनी लाजवाब कॉमेडी से करोड़ो के दिल जीते है। आज हम जिस एक्टर की बात कर रहे है वह और कोई नहीं राज पल यादव है। बता दे इन्होने साउथ व् बॉलीवुड में कई फिल्मे की जिसकी वजह से आज इनकी अच्छी खासी फैन्स फॉलोविंग भी बन गयी है। आज हम आपको इनकी ज़िन्दगी से जुड़े कुछ पल के बारे में बताने जा रहे है।
जैसे की आप सभी जानते है बॉलीवुड में काम पाना इतना आसान नहीं है यहाँ मेहनत करनी पड़ती है दबाके वरना कोई पूछता नहीं इतना बड़ी इंडस्ट्री है की यहाँ रात दिन रगड़ने के बाद ही सितारा चमक पाता है। ठीक वैसे ही राजपाल यादव को भी यहाँ बसने के लिए खूब संघर्ष करना पड़ा लेकिन अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने आज इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया है.शुरुआती पढ़ाई के बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए शाहजहांपुर चले गए और यहीं से उन्हें अभिनय का शौक था। अपने शौक को पूरा करने के लिए वे दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा पहुंचे।
खुद के दम पर अपनी पहचान बनाने वाले राजपाल यादव की आज की डेट में बहुत तगड़ी फेन्स फॉलोविंग है। इन्होने टीवी सीरियल से लेकर कई बड़ी फिल्मो में काम किया है जिसमे इन्होने अपनी शानदार एक्टिंग से कई लोगो का दिल जीत लिया है। राजपाल यादव दूरदर्शन के टेलीविजन धारावाहिक “मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल” में भी काम कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने अपना ध्यान कॉमेडी की ओर लगाया। हंगामा, रेस अगेंस्ट टाइम, चुप-चुप के, गरम मसाला, फिर हेरा फेरी, ढोल जैसी फिल्मों में राजपाल यादव ने बेहतरीन अभिनय किया है। वह अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाते और हंसाते हैं।राजपाल यादव ने अपने करियर में की भूमिकाएँ निभाई हैं और उन्हें हिंदी सिनेमा के सबसे अमीर कॉमेडियन में से एक माना जाता है।
बता दे राजपाल यादव ने बॉलीवुड में एक लम्बा और शानदार सफर तय किया है वह अपनी कॉमेडी से लेकर पर्सनल लाइफ तक चर्चाओं में रहते है। आज हम आपको ये बताने जा रहे है की अपनी मेहनत से उन्होंने कामयाबी हासिल की जिसकी वजह से उनकी कुल संपत्ति 50 करोड़ रुपये है। साल 2021 में उनकी नेटवर्थ 7 मिलियन डॉलर बताई जा रही है।राजपाल यादव की आय का मुख्य स्रोत ब्रांड एंडोर्समेंट और फिल्में हैं। राजपाल यादव एक महीने में 30 लाख से ज्यादा कमाते हैं और एक साल में उनकी आमदनी करीब 4 करोड़ रुपये हो जाती है।
इतना ही नहीं राजपाल यादव एक आलीशान घर में रहते है साथ में वह कई रियल एस्टेट संपत्तियों के मालिक भी हैं। इतना ही नहीं राजपाल यादव को महंगी गाड़ियों का भी काफी शौक है. उनके पास कई महंगी और शाही गाड़ियां हैं। उनके पास हौंडा एकॉर्ड BMW 5 Series जैसी दूसरी गाड़ियां भी हैं। वर्तमान में राजपाल एक लक्ज़री लाइफ जी रहे है उन्हें महंगी घडिया और जूते पहनने का भी शौंक है।