लखनऊ थप्पड़ कांड के बाद अब हुआ चप्पल कांड, पैसे मांगने पर ऑटो डाइवर की चप्पल से धुनाई


सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिनों कोई न कोई वीडियो छाया ही रहता है. आजकल इंटरनेट की दुनिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर जमकर हंगामा मच रहा है. लखनऊ की ‘थप्पड़ गर्ल’ प्रियदर्शिनी का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि शहर की एक महिला अब चर्चा में आ गई है. दरअसल इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक महिला बीच चौराहे पर शख्स की पि-टा-ई कर रही है.

यह वीडियो लखनऊ के टेढ़ी पुलिया चौराहे का है. इसमें एक टेंपो ड्राइवर वहां तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी से दो युवकों की शिकायत कर रहा है. उनके बीच टेंपो के किराए को लेकर वि-वा-द हो रहा था. तभी साड़ी पहने हुए एक महिला भी वहां पहुंच जाती है. महिला ने किराए के लिए हुए वि-वा-द के बाद ऑटो ड्राइवर को थप्पड़ और चप्पल से मा-रा. खबरों के मुताबिक, टेढ़ी पुलिया चौराहे पर दो युवक और उनके साथ एक महिला की टेंपो से उतरने के बाद टेंपो चालक से बहस हो गई.

आ-रो-प है कि चालक ने पूरा किराया मांगा तो महिला सहित दो पुरुष ऑटो ड्राइवर से झ-ग-ड़ा करने लगे. इस दौरान महिला ने पहले थप्पड़ मा-रा और चप्पल निकालकर ऑटो ड्राइवर की पि-टा-ई कर दी. इस दौरान ऑटो चालक, वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड से मदद मांगता रहा. काफी देर बाद सिपाही ने किसी तरह चालक को बचाया. चप्पल से ऑटो ड्राइवर को मा-र-ती महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.

इस मामले में अभी तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. इस बीच घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और यह देखते ही देखते खूब वायरल हो गया. ये महिला जिस तरह से ऑटो ड्राइवर के साथ ब-दसलू-की करती नजर आ रही है, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.