एक स्ट्रीट डांसर से सुपरस्टार बनने वाले बॉलीवुड के दिग्गज स्टार मिथुन चक्रवर्ती आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं 80 के दशक के रॉक स्टार रह चुके मिथुन ने अपनी कड़ी मेहनत से काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। बॉलीवुड के डिस्को डांसर के नाम से मशहूर मिथुन उन दिनों बड़े पर्दे पर राज करते थें। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड की ‘चांदनी’ दिवगंत श्रीदेवी हिंदी सिनेमा की सबसे मजबूत हीरोइन मानी जाती थीं। आइए आज हम आपको मिथुन के जन्मदिन पर उस दौर का एक ऐसा किस्सा बताएंगे जिसे लेकर श्रीदेवी बेहद नाराज और शर्मिंदा हुईं थी।
कैमिस्ट्री ग्रैजुएट मिथुन चक्रवर्ती थे नक्सली
बहुत कम लोग जानते है कि कैमिस्ट्री में ग्रैजुएट मिथुन फिल्मों में आने से पहले नक्सली विचारधारा के करीब थे। परिवार के दबाव में उन्होंने नक्सलवाद से दूरी बनाई और बॉलीवुड का रुख किया। मिथुन ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1976 में आई फिल्म ‘मृगया’ से की। इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। साल 1982 में फिल्म ‘डिस्को डांसर’ रिलीज हुई, इस फिल्म से मिथुन को भारत का माइकल जैक्सन कहा जाने लगा। सके बाद मिथुन ने कई हिट फिल्में दीं।
पहली फिल्म को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत 1976 की फिल्म मृगया से की थी, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था। खास बात यह है कि उन्होंने इस फिल्म में नक्सली की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्हें थोड़ा और संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि उनके लुक की वजह से एक्ट्रेस ने उनके साथ काम नहीं किया। लेकिन 1982 में आई फिल्म डिस्को डांसर ने उनकी किस्मत बदल दी। फिल्म इतनी हिट हुई कि इस एक्शन हीरो के सामने फिल्मों और हीरोइनों की लाइन लग गई।
मिथुन और श्रीदेवी की शादी!
साल 1984 में मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी की फिल्म जाग उठा इंसान रिलीज हुई जिसमें पहली बार दोनों ने साथ में काम किया। फिल्म के बाद दोनों के अफेयर की खबरें भी आम हो गई थीं। बता दें कि इस दौरान मिथुन योगित बाली के साथ शादी वाले रिश्ते में थे। ऐसा कहा जाता है कि दोनों ने गुपचुप शादी भी कर ली थी और करीब 3 साल तक दोनों साथ रहे लेकिन मिथुन की पहली पत्नी योगिता तो ये खबर लगी थी उन्होंने तुरंत मिथुन चक्रवर्ती से श्रीदेवी को छोड़ने के लिए कह दिया। हालांकि श्रीदेवी ने कभी भी मिथुन संग अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया था। कहा जाता है कि मिथुन की वजह से श्रीदेवी ने बोनी कपूर को सेट पर एक बार राखी तक बांध दी थी।
4 महीने में टूट गई थी पहली शादी
मिथुन चक्रवर्ती ने 1979 में हेलन ल्यूक से शादी की थी, ये शादी महज 4 महीनों तक ही टिक सकी। पहली पत्नी को छोड़ते ही मिथुन ने योगिता बाली से इसी साल शादी कर ली। इनके तीन बेटे मिमोह, नमाशी, उशमेह हैं। मिथुन ने कचरे के ढेर में मिली एक बच्ची को भी गोद लिया है, जिसे उन्होंने दिशानी नाम दिया है।