जब किसी ने नहीं की यूक्रेन की मदद तब आगे आई ये 8 साल की छोटी सी बच्ची, खत के जरिए कह दी ये बड़ी बात।


यूक्रेन-रूस का युद्ध अभी भी बरकार है इसे रोकने के लिए कई देश सामने आये है, सब शांति बनाये रखने की अपील कर रहे है। सभी चाहते है बैठकर बात कर ली जाए लेकिन अब हाल फ़िलहाल में एक खबर ये आ रही है की आयरलैंड की एक बच्ची जिसकी उम्र  8 साल के करीब है वह  अपना सारा इकट्ठा पैसा यूक्रेन को देने की बात कही है. सोशल मीडिया पर बच्ची की ओर से यूक्रेन की मदद के संबंध में एक चिट्ठी भी लिखी गई है जो वायरल हो रहा है. बच्ची का नाम आइरिस (Iris) है. आइये जानिए पूरा मामला।

दरअसल हाल ही में एक खबर के मुताबिक ये मामला आयरलैंड की एक बच्ची का है. जानकारी के मुताबिक, आयरलैंड की रहने वाली 8 साल की बच्ची ने अपना सारा इकट्ठा पैसा यूक्रेन को देने की बात कही है. सोशल मीडिया पर बच्ची की ओर से यूक्रेन की मदद के संबंध में एक चिट्ठी भी लिखी गई है जो वायरल हो रहा है. बच्ची का नाम आइरिस (Iris) है. बच्ची ने चिट्ठी में लिखा है कि डियर यूक्रेन…. मेरा नाम आइरिस है. मैं वॉर को लेकर दुखी हूं और बहुत शर्मिंदा हूं. मैं रूस से नहीं हूं. मैं आयरलैंड से हूं. आशा करती हूं कि आप में से अधिक लोग अच्छे होंगे. मैं अपनी ओर से आपलोगों को अपनी सारी रकम देना चाहती हूं. लव आइरिस.

जब से यूक्रेन पर रूस की और से हमला किया जा रहा है तब से वहां के हालत कुछ बंजर जैसे हो गए है। लोगो में अफरा-तफरी का माहौल बन चूका है। गुरुवार को यूक्रेनी मूल की एक अमेरिकी एक्ट्रेस मिला कुनिस ने अपने पति एश्टन कचर के साथ मिलकर एक सप्ताह से भी कम समय में यूक्रेन की मदद के लिए 20 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. उन्होंने GoFundMe नाम से एक अभियान की शुरुआत की है.

वही ,दूसरी तरफ हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो ने भी यूक्रेन की मदद की है. डिकैप्रियो ने 10 मिलियन यूएस डॉलर, यानी कि भारतीय करेंसी के मुताबिक 70 करोड़ रुपये डोनेट कर यूक्रेन की मदद की है.इनके अलावा दुनिया के कई ऐसे ऑर्गेनाइजेशन हैं जो यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए हैं. UNICEF USA, International Medical Corps, Heart to Heart International, Mercy Corps, World Vision, Project Hope इनमें शामिल हैं.