आज तक अपने बहुत गैंग सुने होगे जोकि लूट पाट, चो!री, डकै**ती, गुंडे बदमाशों के होते है। और इन सब चीजों में एक ही चीज सामान्य है जोकि है ये काम केवल आदमियों द्वारा ही करा जाता है लेकिन कभी अपने किसी लड़की को ऐसे काम करते सुना है? एक ऐसी ही खबर मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आ रही जिसमे लेडी गैंग की बात सामने आ रही है। ये लेडी गैंग सड़क पर एक डोमिनोज डिलीवरी गर्ल के साथ मार पीट करती नजर आ रही है। पूरी जानकारी के लिए इस ख़बर को पूरा पढ़े।
लेडी गैंग
द्वारकापुरी इलाके में सड़क पर जा रही एक लड़की लेडी गैंग का शिकार हुई सड़क पर जाते समय लेडी गैंग की चार लड़कियों ने डोमिनोज कंपनी में डिलिवरी गर्ल को पहले अपने पास बुलाया. इसके बाद सभी ने मिलकर पीटने लगी। चार लड़कियां डोमिनोज कंपनी में काम करने वाली एक लड़की को बेरहमी से लात-घूंसों से पीट रही है और वह बचाने को लेकर जोर-जोर से चिल्लाई रही है। ये काम लेडी गैंग का बता जा रहा है। मध्य प्रदेश के इंदौर में लेडी गैंग का आतंक बढ़ा गया है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
इंदौर में बीच रोड में डोमिनोज़ डिलिवरी गर्ल की लड़कियों ने की पिटाई. pic.twitter.com/O7mOBZakGb
— The Fact Factory. (@FactTheFactory) June 13, 2022
पिट*ई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार लड़कियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में लग गई है. पिट!ई का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। लेकिन जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की बताई जा रही है। लेकिन पुलिस के मुताबिक पीड़िता का नाम नंदिनी यादव है वह ऋषि पैलेस कॉलोनी में रहती है। उसने इसी कॉलोनी में रहने वाली पिंकी और उसकी तीन अन्य सहेलियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ि!!ता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह फूड कंपनी डोमिनोज में काम करती है। शनिवार को जॉब पर जा रही थी, तभी पिंकी और उसकी तीन सहेलियां आई और उसका रास्ता रोक लिया। बात करने का कहकर पास बुलाया और थप्पड़, ला**त-घूं!सों और डं!डे से उसकी पि!टने लगी