बॉलीवुड जगत में अक्सर कई किरदार आते है और कई जाते है यहाँ टिकना हर किसी के बस की बात नहीं है यहाँ आपने नोटिस किया होगा की कई बच्चे छोटे एक्टर्स के बचपना का किरदार फिल्मो में निभाते है लेकिन बड़े होते है वहीँ गायब होजाते है। कई ऐसे जो अपनी एक्टिंग से सालों साल जलवा बिखेरते हैं. 90’s की ऐसी कई फिल्में हैं जो आज तक दर्शकों के दिल और दिमाग में बैठी हुई हैं. उसी वक्त के कुछ चाइल्ड आर्टिस्ट की एक्टिंग और उनकी क्यूटनेस को फैंस अभी तक भूल नहीं पाए हैं. आइये जानिए।
इनको तो आप जानते होंगे इन होने कभी खुशी कभी गमफिल्म में लड्डू का किरदार निभाया था, इस फिल्म से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया लेकिन बॉलीवुड में गिनती की चार फिल्में कर काविश इंडस्ट्री में नजर आना बंद हो चुके हैं. आखिरी बार उन्होंने बैंक चोर में अभिनय किया था.लेकिन अब वह फिल्मी दुनिया से गायब हो चुके है।
हर्षाली मलहोत्रा: बजरंगी भाईजान की क्यूट व्मु न्यारी मुन्नीतो आप सभी को याद ही होंगी. क्यूट मुन्नी ने बजरंगी भाईजान में सलमान के साथ शानदार एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जीत लिया था. जिसके बाद वह काफी फेमस हुई. कुछ सालों तक मुन्नी स्क्रीन से गायब रहीं. लेकिन अर्जुन रामपाल द्वार उनके दोबारा कास्ट होने की खबर से फैंस ने राहत की सांस ली. अर्जुन ने कहा कि नास्तिक फिल्म में मुन्नी मेरी को-स्टार बनेंगी.अब देखना होगा की मुन्नी कब और कौनसी मूवी में नजर आएगी।
लारा दत्ता के बेटे का किरदार निभाने वाले इस छोटे बच्चे का किरदार तो आपको याद ही होगा। फिल्म पार्टनर में रोहन का किरदार इन्होने ही निभाया था। इस फिल्म में उन्होंने शानदार एक्टिंग की थी. इस फिल्म में सलमान के साथ लड़ाई करते नजर आए थे. लेकिन जब 9 साल बाद सलमान ने उन्हें बिगबॉस 10 के सेट पर बुलाया तो फैंस हैरान रह गए. हालांकि उनकी शक्ल में ज्यादा बदलाव नहीं आया है. चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अली हाजी ता रा रम पम और फना फिल्म में भी भूमिका निभा चुके हैं.
आज फिल्म कभी खुशी कभी गम को दो दशक हो चुके है आपको ये बच्चा तो याद ही होगा कृष जो फिल्म में शाहरुख और काजोल के बेटे थे. आज वह काफी बड़े हो चुके हैं. जिब्रान खान ने अपने एक्टिंग करियर में अभी तक तीन फिल्में की है. साथ उन्होंने विष्णु पुराण नामक टीवी सीरियल में भी काम किया हुआ है.
ये फिल्म दर्शको को खूब पसंद आयी थी इस फिल्म में आमिर खान के साथ दर्शील सफारी भी थे उन्होंने इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल प्ले किया था जिसे बहुत लोग ने पसंद भी किया था। फिल्म में जान डाली थी ईशान अवस्थी की एक्टिंग ने. और आज इतने सालों बाद उनके चहरे में ज्यादा अंतर नहीं आया है. आज भी आप उन्हें देखकर आसानी से पहचान सकते हैं. इस फिल्म के लिए छोटी उम्र में दर्शील सफारी ने नेशनल अवार्ड जीतकर सभी को हैरान कर दिया था. एक्टिंग के साथ साथ फेमस टीवी सीरियल में भी काम किया.