सुपरस्टार यश की फिल्म ‘KGF Chapter 2’ को रिलीज़ हुए एक हफ्ता हो चुका है और पहले ही हफ्ते में फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है , इस फिल्म का लोगों को काफी समय से इंतज़ार था और अब जब ये फिल्म रिलीज़ हो चुकी है तो फैंस इस पर खूब प्यार लूटा रहे है उन्हें फिल्म काफी पसंद आ रही है | KGF Chapter 2 अब तक 750 करोड़ की कमाई कर चुकी है |
जल्द ही होगी 1000 करोड़ क्लब में शामिल
फिल्म पहले ही हफ्ते में 700 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है इसलिए अब अंदाज़ा लगाया जा रहा है की जल्द ही ये फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है | बता दे की आज बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी भी थिएटर्स में रिलीज़ हुई है ऐसे में क्या जर्सी KGF 2 की कमाई को धीमा कर पाएगी ये देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा |
पहले हफ्ते में की इतनी कमाई
KGF Chapter 2 के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 53 करोड़ रूपये की कमाई की थी और पहले ही दिन सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारत की पहली फिल्म बन गई है | दूसरे दिन फिल्म ने 46.79 करोड़ , तीसरे दिन 42.90 करोड़ , चौथे दिन 50.35 करोड़ , पांचवे दिन 25.57 करोड़ , छठे दिन 19.14 करोड़, सातवें दिन 16.35 करोड़ कमाए थे , पहले ही हफ्ते में फिल्म की 270 करोड़ की कमाई हो गई है |
क्या ये दो फिल्में दे पाएगी KGF 2 को मात ?
बता दे पहले ही हफ्ते में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में से KGF 2 सबसे ऊपर है , इस फिल्म ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है | अब देखना होगा की शुक्रवार को रिलीज़ हुई फिल्में जर्सी और ऑपरेशन रोमियो KGF 2 को टक्कर दे पाएंगी या नहीं |