जब एक सवाल के कारण उठी थी KBC को बंद कराने की माँग, बिग बी को मांगनी पड़ी माफी


मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन शुरू हो गया है। पिछले 21 साल से इस शो ने कई कंटेस्टेंट्स को लखपति को कई कंटेस्टेंट्स को करोड़पति बनाया है। हालांकि, ये शो कई बार विवादों में भी फंस गया था। साल 2019 में अमिताभ बच्चन को विवाद के बाद माफी तक मांगनी पड़ी थी।

साल 2019 में केबीसी के एक एपिसोड में

होस्ट अमिताभ बच्चन ने छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़ा एक सवाल पूछा। सवाल था, इनमें से कौन से शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे? इनके ऑप्शन थे, महाराणा प्रताप, राणा सांगा, महाराजा रणजीत सिंह और शिवाजी। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना था कि छत्रपति शिवाजी को महज शिवाजी कहना उनका अपमान हैं। लोग ट्विटर पर #BoycottSonyTv ट्रेंड चला रहे थे।

सोनी टीवी ने मांगी थी माफी

विवाद के बाद सोनी टीवी ने माफी मांगी थी। सोनी टीवी ने बयान जारी कर कहा था कि ‘कौन बनेगा करोड़पति के शो में असावधानी से छत्रपति शिवाजी महाराज का एक त्रुटिपूर्ण संदर्भ दे दिया गया था। इसको लेकर हम खेद प्रकट करते हैं।’ वहीं बिग बी ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘ हमारा इरादा अपमान करने का बिल्कुल भी नहीं था…अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हों, तो हम माफी मांगते हैं।’

पॉपुलर क्विज रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 13वां सीजन शुरू हो चुका है।

बीते 21 सालों से कई कंटेस्टेंट्स इस शो से जरिए लखपति बने हैं। वहीं, कुछ ऐसे में भी हैं जिन्हे करोड़पति बनने का मौका मिला। यह शो पिछले कई सालों से लोगों की पसंद बना हुआ है। हालांकि, कई बार शो विवादों के चलते चर्चा में भी रहा। ऐसा ही एक विवाद साल 2019 में भी देखने को मिला था। यह विवाद बाद में इतना बढ़ गया था कि अमिताभ बच्चन को इसके लिए माफी तक मांगनी पड़ी थी।

छत्रपति शिवाजी के अपमान पर भड़के थे लोग

साल 2019 में केबीसी के एक एपिसोड को होस्ट करते हुए अमिताभ बच्चन ने छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़ा एक सवाल पूछा। इस सवाल में अमिताभ ने पूछा था- इनमें से कौन से शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे? जवाब के लिए महाराणा प्रताप, राणा सांगा, महाराजा रणजीत सिंह और शिवाजी के ऑप्शन दिए गए। इस एपिसोड के ऑन एयर होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने छत्रपति शिवाजी को सिर्फ शिवाजी कहना उनका अपमान बताया।

हॉटसीट से खेल जारी करेंगी श्रीलेखा

केबीसी के पिछले एपिसोड में कटक ओडिशा की स्वाति श्रीलेखा हॉटसीट पर बैठीं हैं। 50 साल की स्वाति एक प्राइवेट स्कूल में इंग्लिश की टीचर हैं। वह पिछले 28 साल से बच्चों को पढ़ा रही हैं। स्वाति को खाना खासकर समोसा बेहद पसंद है।