पिछले एक महीने से बॉलीवुड फिल्म ‘The Kashmir Files’ पुरे भारत में चर्चा का विषय बनी हुई है फिल्म को विश्वभर में काफी अच्छा रिस्पांस मिला है , इस फिल्म में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितो के साथ हुए अत्याचार को दिखाया गया है | इस फिल्म में बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स अनुपम खेर , मिथुन चक्रबर्ती , पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार ने काम किया है , विवेक अग्निहोत्री द्वारा इसको डायरेक्ट किया गया है |
फिल्म कर चुकी है 330 करोड़ का बिज़नेस
ये फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई है की कोई भी इसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है | फिल्म ने अब तक विश्वभर में 330 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस कर लिया है | विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन की काफी सरहाना की जा रही है और उन्हें विश्वभर से काफी सम्मान मिल रहा है | अब हाल ही उन्हें अमेरिका की ओर से एक सम्मान दिया गया है |
अमेरिका के ओहियो ने किया सम्मानित
अमेरिका के ओहियो स्टेट प्रांत ने विवेक अग्निहोत्री को फिल्म ‘The Kashmir Files’ के बेहतरीन निर्देशन के लिए सम्मान दिया है | विवेक अग्निहोत्री को दिए गए प्रशस्ति पत्र में लिखा गया है -‘The Kashmir Files’ के लेखक और निर्देशक , आप प्रशंसा के पात्र है , आपके पास एक ख़ास तोहफा है जो निसंदेह उन लोगों के लिए ख़ुशी ले कर आया है जिनके साथ आपने अपनी प्रतिभा साझा की है |
पत्र में की गई प्रशंसा
पत्र में आगे लिखा हुआ था की आपने यूनिवर्सल अपील के साथ एक ऐसी फिल्म बनाने की कोशिश की है जो ऐतिहासिक महत्व के मामले और कश्मीरी पंडितो के पलायन पर बात करती है और आपको अपनी उपलब्दियों पर उचित रूप से गर्व हो सकता है |