बला की खूबसूरत है चंदू चायवाले की पत्नी नंदिनी, तस्वीरें देख होजाएंगे आप भी उनके दीवाने।


टीवी जगत में कई चेहरे ऐसे आये है जिन्होंने अपने बलबूते अपना बड़ा नाम खड़ा कर दिया है। कई लोगो ने खुद को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिए है और ऐसे सितारे आज दुनियाभर में जाने जाते है। अब आप चंदू चायवाला उर्फ़ चन्दन प्रभाकर को ही देख लीजिये कपिल शर्मा शो में इन्होने खुद का बहुत बड़ा नाम कमाया है लोग इनके नाम से ही हंसने लगते है इनकी कॉमेडी की टाइमिंग बेहद अच्छी है। इनकी कॉमेडी की दीवानी है ये दुनिया। आज के समय में हर घर में कपिल शर्मा शो देखा जाता है जिसकी वजह ये भी है की शो के किरदार की बेहद जबरदस्त कॉमेडी जिसमे चन्दन प्रभाकर भी शामिल है। आज हम आपको इनकी पत्नी से रूबरू कराने जा रहे है जो चन्दन के साथ-साथ इन दिनों खूब चर्चाओं में है।

दरअसल चन्दन की पत्नी लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती थी उन्हें अक्सर कैमरे के पीछे ही देखा है।  वह सार्वजनिक रूप से बेहद कम दिखाई देती हैं. नंदिनी को पहली बार मुंबई में आयोजित कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी के रिसेप्शन में चंदन और उनकी बेटी अद्विका के साथ सार्वजनिक रूप से देखा गया था.बता दे चन्दन की पत्नी नंदिनी बेहद सुंदर है और कई बार चन्दन उनकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते है जिन्हे दर्शक खूब पसंद करते है।

जानकरी के लिए आपको बता दे कॉमेडियन चंदन प्रभाकर एक फॅमिली मैन हैं और खाली समय में अपनी पत्नी नंदिनी और बेटी अद्विका के साथ समय बिताना पसंद करते हैं.चंदन प्रभाकर ने 27 अप्रैल 2015 को नंदिनी खन्ना से शादी की. चंदन प्रभाकर और नंदिनी खन्ना मार्च 2017 में अद्विका नाम की एक बच्ची के पेरेंट्स बने थे.आकर चंदू अपनी फैमिली की फोटोज इंस्टा पर शेयर करते है जिन्हे उनके फेन्स द्वारा खूब पसंद किया जाता है

चंदन ने मुंबई में आयोजित कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के वेडिंग रिसेप्शन के दौरान क्लिक की गई पत्नी नंदिनी खन्ना और बेटी अद्विका के साथ एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी,चंदन जहाँ एक तरफ शूटिंग के सिलसिलें में ज्यादातर बीजी रहते हैं. दूसरी तरफ उनकी नंदिनी एक हाउस वाइफ हैं.वह अपने घर में बेटी व् परिवार का पूरा ध्यान रखती है और उन्हें इसमें बेहद दिलचस्पी भी है इसलिए वह घर में ज्यादा पसंद करती है।