बीजेपी पार्टी से निलंबित पैगमबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने वाली नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोश प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है| देश भर में उनकी गिरफ़्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किये जा रहे है| कहीं सड़कों पर उनके पुतले को लटकाया जा रहा है, वहीं कुछ लोग उनको रेप की धमकियां भी दे रहे है|
इन सब विरोधों के बीच हिंदी सिनेमा जगत का एक बड़ा तबका नूपुर के समर्थन में उत्तर आया है जिसमें फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम भी शमिल है| एक्ट्रेस ने नूपुर शर्मा का अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर समर्थन किया| अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी है|
कंगना ने नूपुर का किया समर्थन
अभिनेत्री ने नूपुर शर्मा के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच उनके समर्थन में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई और कहा- “मेरे कई मुस्लिम दोस्त शराब का सेवन करते हैं। धूम्रपान करते हैं। बुर्का नहीं पहनते और ऐसे काम को करते हैं, जो उनके धर्म में करना गुनाह माना जाता है। उसके बाद भी उनसे किसी को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन नूपुर शर्मा ने अगर कुछ बोल दिया तो वह अपराधी हो गईं।” कंगना का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है| हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब कंगना ने नूपुर का खुल कर समर्थन किया हो इससे पहले भी वह उनके समर्थन में बोल चुकी है|
पहले भी किया था समर्थन
अभिनेत्री कंगना रनौत ने इससे पहले भी नूपुर शर्मा के समर्थन में बोला था उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट लिखा-” नुपुर को अपनी बात सबके सामने रखने का पूरा हक है लेकिन इसके लिए उन्हें धमकी दी जा रही है। जब हिंदू देवताओं का अपमान किया जाता है, तो हम न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं और ये सभी के लिए होना चाहिए। अपने आपको डॉन समझने की कोशिश न करें।”
नेपाल में भी दिखा समर्थन
Nepali Hindus come in support of Nupur Sharma. pic.twitter.com/aTiFL0JpNe
— Renee ❀ (@lifeisgucci5) June 11, 2022
इन सभी विरोधों के बीच नूपुर शर्मा के समर्थन में तबका सामने आ रहा है| नेपाल में रह रहे हिन्दुओं ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सड़कों पर रैली निकली| यह रैली राजधानी काठमांडू के अलाव बीरंगज, पीरगंज और अन्य शहरों में भी निकली गयी| इस दौरान “जय हिन्दू, जय हिंदुत्व और जय श्री राम” जैसे नारे लगाए गए| इसके साथ ही जाट एसोसिएशन भी नूपुर के समर्थन में सामने आया है|