कबीर सिंह की नौकरानी असल ज़िंदगी में है एक Hot Model, तस्वीरें मचाती है सोशल मीडिया पर तहलका


2018 में रिलीज हुई शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी की फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई करी थी ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आयी थी , फिल्म में शाहिद कपूर के कबीर सिंह और कियारा अडवाणी के प्रीति के  किरदार ने सबका दिल जीत लिया था पर इसी के साथ-साथ फिल्म में एक ऐसा किरदार भी था जो था तो सिर्फ कुछ मिनटों का पर दर्शकों को खूब मज़ेदार लगा था|

ये किरदार था कबीर सिंह की नौकरानी का , फिल्म में ये किरदार वनिता खरात ने निभाया था , कुछ ही मिनटों में वनिता ने सबका दिल जीत लिया था , फिल्म का एक सीन था जिसमे कबीर सिंह की नौकरानी के हाथ से  एक गिलास टूट जाता है जिसके बाद कबीर सिंह गुस्से में आ जाता है और उसके पीछे भागने लगता था , बिल्डिंग के बाहर तो दोनों के बीच भाग दौड़ चलती है |

इस सीन ने काफी लाइम लाइट बटोरी थी और सोशल मीडिया पर ये सीन काफी वायरल हुआ था , लोगों ने वनिता की काफी तारीफ की थी | फिल्म में एक मामूली नौकरानी का किरदार निभाने वाली वनिता असल ज़िन्दगी में बेहद ही हॉट है और एक बेहतरीन मॉडल है |

वो सोशल मीडिया पर भी अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती है , इंस्टाग्राम पर उनकी काफी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है |कुछ समय पहले वनिता ने सोशल मीडिया पर अपनी एक न्यूड तस्वीर फैंस के साथ साझा की थी.

इस तस्वीर में वो अपनी बॉडी को पतंग से कवर करते हुए नज़र आयी , इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए वनिता ने कैप्शन में लिखा-मैं अपनी बॉडी से बहुत प्यार करती हूँ , और साथ में सभी महिलाओं को अपने शरीर की बनावट से प्यार करना चाहिए |

वनिता अक्सर सभी महिलाओं को अपनी पोस्ट्स से inspire करती रहती है और उनको खुद से प्यार करने के लिए प्रभावित करती है | बता दे की वनिता कई मराठी फिल्मों  में काम कर चुकी है और अपने कबीर सिंह में नौकरानी के किरदार से चर्चा में आयी थी |