जब सेट पर शाहरुख खान से ने की थी ऐसी गंदी हरकत, परेशान जूही ने जड़ दिया था थप्पड़


हिंदी फिल्मों में सदाबहार हीरोइनों की बात करें तो जूही चावला का नाम लिस्ट में जरूर आता है। जूही ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से की थी। पहली ही फिल्म ने उन्हें ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह अपने समय की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं।

दर्शकों ने जूही चावला और शाहरुख खान की जोड़ी को खूब पसंद किया। दोनों को एक साथ देखकर दर्शक उन पर खूब प्यार बरसाते थे. बहुत कम लोगों को पता होगा कि एक बार जूही चावला ने शाहरुख खान की हरकत से नाराज होकर उन्हें थप्पड़ मार दिया था। उन्होंने शूटिंग छोड़ दी थी। आखिर क्या थी वजह, आइए जानते हैं।

शाहरुख और जूही अच्छे दोस्त रहे हैं


बॉलीवुड में कई सितारों की दोस्ती मशहूर है। इनमें जूही चावला और शाहरुख खान का भी नाम आता है। जूही की हमेशा से शाहरुख से दोस्ती रही है। हाल ही में जब उनके बेटे आर्यन को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था, तो जूही चावला ही उनकी जमानत लेने के लिए आगे आई थीं। उन्होंने आर्यन की जमानत ली थी।

वहीं जब शाहरुख ने भी अपनी पहली फिल्म कंपनी बनाई तो उन्होंने जूही को पार्टनर बनाया। दोनों ने मिलकर ‘ड्रीम्स अनलिमिटेड’ कंपनी बनाई। इसी कंपनी ने फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ को भी प्रोड्यूस किया था। फिल्म में दोनों दोस्त नजर आए थे। दर्शकों ने भी इस फिल्म को काफी पसंद किया था।

जानिए शाहरुख खान को थप्पड़ क्यों मारा गया?


फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ की शूटिंग के दौरान जूही ने शाहरुख खान को थप्पड़ मार दिया था। इस फिल्म की शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में हो रही थी। शूटिंग में एक सीन भी था जिसमें आग का गोला दागना होता है। इस बात की जानकारी शाहरुख ने जूही को नहीं दी। उसने झूठ बोला था कि आग का गोला नहीं निकलेगा।

जब शूटिंग शुरू हुई तो अचानक से जूही पर आग का गोला फूट पड़ा। इसके बाद जूही काफी डरी हुई थीं। तब उन्हें शाहरुख खान की झूठ बोलने वाली हरकत पर बहुत गुस्सा आया था। गुस्से में उन्होंने शाहरुख खान के गाल पर एक जोरदार थप्पड़ मारा। इसके बाद उन्होंने गुस्से में शूटिंग छोड़ दी।

शाहरुख के समझाने पर फिर शुरू हुई शूटिंग

जूही चावला इतनी गुस्से में थीं कि वैनिटी वैन में जाकर बैठ गईं। इसके बाद शाहरुख खान को हीरोइन को मनाने की जिम्मेदारी दी गई। वह जूही को मनाने गए और बड़ी मुश्किल से उन्हें समझाकर वापस ले आया। इसके बाद फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू हो सकी। हालांकि उनकी दोस्ती आज भी कायम है।

आपको बता दें कि इस बार जूही वेब सीरीज के जरिए दर्शकों का दिल जीतने आ रही हैं. उन्होंने ‘Hush Hush’ वेब सीरीज के साथ वापस आने का फैसला किया। इसमें उनके साथ शाहाना गोस्वामी, करिश्मा तन्ना और कृतिका कामरा भी नजर आने वाली हैं. वहीं जूही के साथ सोहा अली और आयशा जुल्का भी नजर आएंगी।