बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा अपने समय की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक रही हैं उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है उनका नाम ही काफी है। क्योंकि इंडस्ट्री में उनके जैसा शायद ही कोई होगा वो आंखें, वो आवाज, वो नीरसता, वो अंदाज… यानि रेशम में लिपटी रेखा और सिर से पांव तक बनारसी साड़ी, मानो किसी की नजर न हटे. बाला की इस खूबसूरत एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ काफी चर्चा में रही थी लेकिन निजी जीवन इसके विपरीत था।
ऐसी रही है रेखा की निजी जिंदगी…
रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1950 को चेन्नई शहर में हुआ था बचपन में उनका नाम भानुरेखा रखा गया था जेमिनी गणेशन और पुष्पावली उनके माता-पिता हैं। उन्होंने अपने जीवन में बहुत कुछ झेला था एक समय था जब उनका नाम फरजाना से जुड़ा था कहा जा रहा था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने इसका जवाब भी दिया, साथ ही आज हम आपको अमिताभ बच्चन से लेकर विनोद मेहरा तक के अफेयर और मुकेश अग्रवाल से शादी के बारे में बताएंगे।
किसिंग सीन से सुर्खियों में आ गईं…
बचपन से ही रेखा अपने माता-पिता की भव्यता को देखते हुए एक्ट्रेस भी उन्हीं की तरह बनना चाहती थी और जब परिवार में आर्थिक संकट गहरा गया, तो उन्होंने फिल्म उद्योग से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। 16 साल की उम्र में रेखा ने तमिल फिल्म ‘रंगुला रतलाम’ में अभिनय किया और फिर उन्होंने कन्नड़ फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम करना शुरू किया। इसके बाद 1969 में रेखा ने ‘अंजना सफर’ से बॉलीवुड में एंट्री की और बिश्वजीत चटर्जी के 5 मिनट के जबरदस्ती किसिंग सीन से सुर्खियों में आ गईं।
इन अभिनेताओं साथ जुड़ा था रेखा का नाम…..
रेखा का नाम बॉलीवुड अभिनेता विनोद मेहरा के साथ भी जुड़ा है। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। उनकी दोस्ती कब प्यार में बदल गई, कोई नहीं जानता लेकिन बाद में दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए। रेखा ने 4 मार्च 1990 को दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की। मुकेश का अच्छा बिजनेस भी शादी के बाद घाटे में जा रहा था। ऐसे में दोनों उदास रहने लगे लेकिन खुश नहीं फिर तलाक भी फाइल किया गया।
फरजाना को लेकर जब रेखा की जेठानी ने कही ये बात…
वहीं मुकेश यह सारा तनाव बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने आत्ह**त्या कर ली. रेखा और फरजाना की मुलाकात फिल्म सिलसिला के सेट पर हुई थी और बात यहां तक पहुंच चुकी थी कि रेखा फरजाना के साथ हर प्राइवेट पार्टी में या यहां तक कि एमपी परिसर में भी नजर आती थीं. रेखा और अमिताभ बच्चन दोनों पहली बार फिल्म ‘दो अनजाने’ के सेट पर मिले थे। यहां उनकी पहचान बढ़ी। दोस्ती हुई फिर प्यार हो गया। लेकिन जब अमिताभ ने जया से शादी की तो रेखा की यह प्रेम कहानी अधूरी रह गई।
रेखा और फरजाना के बीच कुछ अलग था..
आपको बता दें कि एक बार रेखा की जेठानी और मुकेश अग्रवाल की भाभी ने फरजाना और रेखा के रिश्ते को लेकर काफी कुछ कहा था। उनके मुताबिक, ‘रेखा और फरजाना के बीच कुछ अलग चल रहा था। दोस्त होना या बहन होना बहुत अलग है, लेकिन रेखा और फरजाना का व्यवहार एक जैसा नहीं था। रेखा और फरजाना का रिश्ता पति-पत्नी जैसा था। यह सब मैंने अपनी आंखों से देखा है। इतना ही नहीं रेखा की जेठानी ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर रेखा मुकेश से नहीं मिलती तो आज मुकेश जिंदा होते खैर, ऐसी अफवाहों पर रेखा ने कहा था कि हमारे बारे में जो कुछ भी फैलाया जा रहा है वह गलत सोच की उपज है।