मायानगरी के काले कारनामो का इस एक्ट्रेस ने किया पर्दाफाश, कहा- डायरेक्टर करते थे ऐसी गंदी- गंदी डिमांड


फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री से कास्टिंग काउच के मामले कई बार सामने आये है जब एक्टर्स और एक्ट्रेसेस ने खुद बताया की कैसे उन्हें पहले फिल्मों का ऑफर दिया जाता था और फिर उन्हें कास्टिंग काउच के माध्यम से शिकार बनाने की कोशिश की जाती थी और जब वो मना कर देते है तो उनसे फिल्म छीन ली जाती है ऐसे ही मामले का खुलासा अब फिल्म इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस ने किया है |

हीरो ने मिलने के लिए बुलाया अकेले 

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोपिकर ने खुलासा करते हुए बताया की साल 2000 में एक मशहूर प्रोडूसर ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था और इस दौरान उन्होंने मुझसे कहा था की तुम्हें बस हीरो की नज़रो में अच्छा बनना है , उस वक्त मुझे कुछ समझ नहीं आया , इसके बाद मैंने हीरो को फ़ोन लगाया तो उसने मुझे अकेले में मिलने के लिए बुलाया और तो और उसने ये भी कहा की अपने साथ किसी स्टाफ को मत लाना अकेले ही आना |

प्रोडूसर ने फिल्म से निकाला बाहर 

ईशा ने आगे कहा की उन्हें ये बात अजीब लगी तो मैंने प्रोडूसर को कॉल किया और कहा की मैं यहाँ अपने टैलेंट और लुक्स की वजह से काम करना चाहती हूँ और इससे मुझसे काम मिलता है तो ही करुँगी कुछ और करके नहीं , इसके बाद ईशा को उस फिल्म से निकाल दिया गया | इसके बाद वो पूरी तरह टूट चुकी थी क्यूंकि उन्हें लगता था की काम के लिए आपके लुक्स और स्किल्स मायने रखते है लेकिन यहाँ ये मायने रखता है की आप एक्टर की गुड बुक्स में है या नहीं |

इन फिल्मों में आ चुकी है नज़र 

इंटरव्यू में आगे बात करते हुए ईशा ने आगे कहा की मेरे लिए काम से ज़्यादा बढ़कर मेरी ज़िंदगी है और मुझे आईने में खुद को देख कर अच्छा महसूस करना है , बता दे ईशा कोपिकर बॉलीवुड की फिल्में डरना मना है ,कयामत,क्या कूल हैं और कृष्णा कॉटेज जैसी बेहतरीन फ़िल्मो में नज़र आ चुकी है |