कल आईपीएल 2022 का 36वां मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच खेला गया, RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 68 रन बनाये और उनकी पूरी टीम ऑल आउट हो गई जिसके बाद जब Sunrisers की टीम ने महज़ 8 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए टारगेट चेज़ भी कर लिया | कल SRH ने ना ही सिर्फ गेंदबाज़ी में बल्कि बल्लेबाज़ी में भी शानदार प्रदर्शन कर दिखाया |
सनराइज़र्स पॉइंट्स टेबल में पहुंची दूसरे स्थान पर…
सनराइज़र्स की इस जीत से उनके फैंस और टीम की ओनर काव्या मारन भी बहुत खुश है , इस सीजन की शुरुआत में SRH लगातार दो मैच हार गई थी जिसके बाद से उनके फैंस काफी निराश थे पर बाद में टीम ने लगातार 5 मैच जीत लिए और अब सनराइज़र्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है | टीम की शानदार वापसी देख सब बेहद खुश है |
टीम ने की शानदार वापसी…
बता दे की साल 2021 सनराइजर्स की टीम के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा था जिसके बाद डेविड वार्नर को कप्तानी से भी हटा दिया गया था और उनकी जगह केन विल्लियम्सन को कप्तान बना दिया गया था पर इसके बाद भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया , इस सीजन की शुरुआत में भी टीम लगातार शुरआती 2 मैच हार गई थी पर इसके बाद टीम ने ज़बरदस्त वापसी की |
विराट कोहली शून्य पर हुए आउट…
सनराइजर्स के गेंदबाज़ो ने ख़ास तोर पर कल अच्छा प्रदर्शन किया , कल RCB की तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली को सनराइजर्स की टीम के गेंदबाज़ मार्को जेनसन ने पहली ही गेंद पर आउट करके पवेलियन भेज दिया , बता दे की विराट कोहली का इस साल काफी ख़राब प्रदर्शन रहा है वो काफी लंबे समय से कोई लंबी पारी नहीं खेल पाए है | कल के मैच के बाद विराट ब्रायन लारा से बात करते हुए भी नज़र आये थे |