टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और शानदार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी अपने अनोखे अंदाज़ के लिए जाने जाते है , जैसे ही धोनी क्रिस पर आते है स्टेडियम में उनके लिए ऑडियंस का एक अलग ही प्यार देखने को मिलता है , इस वक्त धोनी की उम्र 40 साल है पर वो अभी भी आईपीएल खेलते हुए दिख रहे है और अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे है |
धोनी दिखे बैट खाते हुए
बेशक इस सीजन में धोनी CSK की कप्तानी नहीं कर रहे है पर फिर भी वो टीम के लिए शानदार तरीके से खेल रहे है हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में धोनी ने शानदार पारी खेली इसी मैच से धोनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है , तस्वीर में धोनी अपने बैट को खाते हुए दिख रहे है और ऐसा पहली बार नहीं है जब धोनी को बैट खाते हुए देखा गया है वो ऐसा पहले भी कई बार करते हुए दिख चुके है |
अमित मिश्रा ने बताई इसके पीछे की वजह
In case you’re wondering why Dhoni often ‘eats’ his bat. He does that to remove tape of the bat as he likes his bat to be clean. You won’t see a single piece of tape or thread coming out of MS’s bat. #CSKvDC #TATAIPL2022
— Amit Mishra (@MishiAmit) May 8, 2022
धोनी ऐसा क्यों करते है इस बात का खुलासा अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अमित मिश्रा ने किया है , भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा की अगर आप सोच रहे है की धोनी अक्सर अपना बैट खाते हुए क्यों दीखते है तो आपको बता दू की वो बल्ले की टेप हटा रहे है और वो ऐसा इसलिए करते है क्यूंकि उन्हें अपना बैट बिलकुल साफ रखना पसंद है , MS अपने बैट पर आपने एक भी धागा या फिर टेप निकलते हुए कभी नहीं देखा होगा |
रविवार को हुआ है CSK और DD का मैच
बता दे की रविवार को CSK और दिल्ली के बीच मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था , जब csk बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में उतरी तो उन्होंने कुल 208 रन बनाये , चेन्नई की तरफ से डिवॉन कॉन्वे ने 49 बॉल में 87 रन और ऋतुराज गायकवाड़ ने 33 बॉल पर 41 रन बना कर शानदार पारी खेली | रन चेज़ करने उतरी दिल्ली ने शुरुआत में ही दो विकेट गवा दी और अंत में 91 रनों से मैच हार गई |