घंटो कड़कती धूप में साइकिल से खाना डिलीवरी करता था लड़का, भावुक होकर पुलिस वाले ने दिलाई बाइक


मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अनोखी खबर सामने आई है, जिसके बाद इंदौर पुलिस की काफी तारीफ हो रही है. दरअसल, जोमैटो का एक डिलीवरी बॉय साइकिल से ग्राहक तक रोजाना खाना पहुंचाता था. इलाके के पुलिसकर्मी अक्सर उसे साइकिल पर जाते हुए देखते थे. यह सब देख पुलिसकर्मियों ने जो किया वो हैरान करने वाला था इन पुलिसकर्मियों ने बाइक डिलीवरी बॉय को गिफ्ट कर दी.

फूड डिलिवरी कर्मचारी के लिए पुलिसकर्मियों ने खरीदी बाइक

 

चिलचिलाती धूप में सड़क पर एक कर्मचारी को साइकिल पर खाना पहुंचाते देख इंदौर के पुलिसकर्मी भावुक हो गए. दोनों ने मिलकर पैसे इकट्ठे किए और 22 वर्षीय कर्मचारी के लिए एक मोटरसाइकिल खरीदी. पुलिस ने लड़के को साइकिल पर सवार होकर लोगों के घरों तक खाने के पार्सल पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करते देखा था.

पुलिस अधिकारियों ने कही ये बात

सोमवार को विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि उन्होंने रात्रि गश्त के दौरान जय हल्दे को मध्य प्रदेश में फूड पार्सल पहुंचाने के लिए साइकिल पर तेज गति से पसीना बहाते देखा. अधिकारी ने कहा, “उस आदमी से बात करने के बाद, हमें पता चला कि उसका परिवार आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा है और उसके पास मोटरसाइकिल खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं.”

तहज़ीब काज़ी और विजय नगर पुलिस स्टेशन के कुछ अन्य कर्मियों ने तब एक ऑटोमोबाइल शोरूम में प्रारंभिक भुगतान करने के लिए पैसे का योगदान दिया और जय हल्दे के लिए एक मोटरसाइकिल खरीदी.