संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का हुआ निधन, प्रधानमंत्री ने भी जताया दुःख कहा- ‘हमारी सांस्कृतिक दुनिया और भी गरीब हो गई’


भारत के दिग्गज और मशहूर संगीतकार पंडित शिव कुमार शर्मा का आज मुंबई में निधन हो गया , उनकी उम्र 84 वर्ष थी वो संतूर वादक के रूप में सबसे ज़्यादा जाने जाते थे , भारतीय संगीत में उनका काफी बड़ा योगदान रहा है उन्हें अपने संगीत की वजह से अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली थी , उनके निधन के बाद अब पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री शोक में डूब गई है |

बीमारी से जूझ रहे थे पंडित शिव कुमार


दरहसल पंडित शिवकुमार शर्मा काफी समय से किडनी की समस्याओं से जूझ रहे थे जिस कारण उन्हें डॉयलेसिस भी करवाना पड़ता था पर उन्हें मंगवार को दिल का दौरा पड़ा जिस वजह से वो इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। पंडित शिव कुमार शर्मा ने निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है |

प्रधानमंत्री ने जताया शोक

नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा की “पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन से हमारी सांस्कृतिक दुनिया और भी गरीब हो गई है उन्होंने ही संतूर को वैश्विक स्तर पर एक पहचान दिलाई थी और उसे सभी लोगों के बीच लोक प्रिये बनाया था , उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करेगा , मुझे उनके साथ अपनी बातचीत आज भी अच्छी तरह याद है , उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति सवेंदना , ॐ शांति

विशाल ददलानी ने भी किया ट्वीट

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर विशाल ददलानी ने भी पंडित शिव कुमार के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट कर लिखा ” संगीत जगत के लिए एक और बड़ी क्षति, #PanditShivkumarSharma जी अपूरणीय हैं , उनके वादन ने भारतीय संगीत के साथ-साथ संतूर को भी फिर से परिभाषित किया था उनके परिवार, प्रशंसकों और छात्रों को शक्ति।