तैमूर की ‘Flying Kiss’ से लेकर ‘मुझे ड्रग्स दो’ तक, जब इंडियन न्यूज़ एंकर की इन बेतुकी बातों पर मचा था बवाल।


इस बात में कोई शक नहीं की आज के समय में एंटरटेनमेंट के लिए न्यूज़ चैनल तक बिक चुके है वह अपने चैनल की TRP के लिए कुछ भी कर गुजरने की करते है बस। उन्हें मिर्च मसाले से भरा कंटेंट पब्लिक के लिए चाहिए होता है जिसके लिए वह अपनी जुबान का दुरूपयोग भी करने लग गए है , बीते वर्षों में कई भारतीय न्यूज़ मीडिया संगठनों ये साबित भी करके दिखाया कि सही जानकारी देना उनकी प्राथमिकता नहीं, बल्कि टीआरपी के लिए कुछ भी दिखाना या करना उनकी प्राथमिकता हैं. वहीं, अपनी उल-जलूल जानकारी व हरकतों के लिए कई बार इंडियन न्यूज़ एंकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आये है।

जब यूक्रेन और रूस पर डिबेट के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ Gilbert Doctorow ने Republic Bharat TV के चीफ़ एडिटर और एमडी अर्नब गोस्वामी की डिबेट के दौरान तेज़ आवाज़ में चिल्लाने की निंदा की, साथ ही ग़लत तरीक़े से पैनलिस्ट को रोकने की बात भी कही. साथ ही ये भी कह डाला कि, ‘तुम्हारा प्रोग्राम तुम्हारे ख़ुद के देश के हित में नहीं है’.जिसके बात ये बहुत चर्चाओं में आ गया था।

ये उस दौरान की बात है तब देश में नोटबंदी का किस्सा शुरू हुआ था तब कुछ न्यूज़ मीडिया चैनलों ने दो हज़ार के नोट में नैनो चिप की बात कह डाली, जो कि पूरी तरह ग़लत थी. इसके बाद कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जबकि बात में पता चला था की ये बात सरासर गलत है।

ये उस दौरान का किस्सा है जब प्रसिद्ध एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था उस दौरान Republic Bharat TV ने एक के बाद एक कई डिबेट शोज़ रखे. वहीं, उनमें एक डिबेट के दौरान “मुझे ड्र** दो ड्र** दो” वाला वीडियो सोशल मीडिया पर न सिर्फ़ वायरल हुआ, बल्कि उसके मीम्स भी बनाकर शेयर किए गए.  इस वीडियो अर्नब ने ये शब्द बोला जो पूरा भारत में खूब वायरल हुआ था।

हद तो तब हुई जब टीवी पर न्यूज़ एंकरिंग करते समय बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान के बेटे की चर्चा होने लगी दरअसल जब सैफ़ अली ख़ान से बात करते हुए Times Now की एंकर Navika Kumar को लगा कि तैमूर को दर्शकों को Flying Kiss देना चाहिए. इसके लिए शो के दौरान उन्होंने सैफ़ से तैूमर को लाने को बोला, लेकिन सैफ़ ने कहा कि तैमूर अभी पॉटी कर रहा है।