इस बात में कोई शक नहीं की आज के समय में एंटरटेनमेंट के लिए न्यूज़ चैनल तक बिक चुके है वह अपने चैनल की TRP के लिए कुछ भी कर गुजरने की करते है बस। उन्हें मिर्च मसाले से भरा कंटेंट पब्लिक के लिए चाहिए होता है जिसके लिए वह अपनी जुबान का दुरूपयोग भी करने लग गए है , बीते वर्षों में कई भारतीय न्यूज़ मीडिया संगठनों ये साबित भी करके दिखाया कि सही जानकारी देना उनकी प्राथमिकता नहीं, बल्कि टीआरपी के लिए कुछ भी दिखाना या करना उनकी प्राथमिकता हैं. वहीं, अपनी उल-जलूल जानकारी व हरकतों के लिए कई बार इंडियन न्यूज़ एंकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आये है।
Arnab ko usi channel pe Anti-national bol diya 🙈 “You are against the interest of your country” pic.twitter.com/GV8kRvjrYk
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) March 1, 2022
जब यूक्रेन और रूस पर डिबेट के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ Gilbert Doctorow ने Republic Bharat TV के चीफ़ एडिटर और एमडी अर्नब गोस्वामी की डिबेट के दौरान तेज़ आवाज़ में चिल्लाने की निंदा की, साथ ही ग़लत तरीक़े से पैनलिस्ट को रोकने की बात भी कही. साथ ही ये भी कह डाला कि, ‘तुम्हारा प्रोग्राम तुम्हारे ख़ुद के देश के हित में नहीं है’.जिसके बात ये बहुत चर्चाओं में आ गया था।
Happy 5th Anniversary of NGC chip day. #DemonetisationDisaster to @sudhirchaudhary pic.twitter.com/R6bfpKjn3r
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) November 8, 2021
ये उस दौरान की बात है तब देश में नोटबंदी का किस्सा शुरू हुआ था तब कुछ न्यूज़ मीडिया चैनलों ने दो हज़ार के नोट में नैनो चिप की बात कह डाली, जो कि पूरी तरह ग़लत थी. इसके बाद कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जबकि बात में पता चला था की ये बात सरासर गलत है।
This is NEXT LEVEL JOURNALISM pic.twitter.com/ABDj5nwBfA
— Vinod Kapri (@vinodkapri) August 28, 2020
ये उस दौरान का किस्सा है जब प्रसिद्ध एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था उस दौरान Republic Bharat TV ने एक के बाद एक कई डिबेट शोज़ रखे. वहीं, उनमें एक डिबेट के दौरान “मुझे ड्र** दो ड्र** दो” वाला वीडियो सोशल मीडिया पर न सिर्फ़ वायरल हुआ, बल्कि उसके मीम्स भी बनाकर शेयर किए गए. इस वीडियो अर्नब ने ये शब्द बोला जो पूरा भारत में खूब वायरल हुआ था।
Latest on primetime: Taimur is on potty, can't give flying kiss to Times Now viewers. pic.twitter.com/mM6Kaj6JX5
— Manisha Pande (@MnshaP) March 27, 2020
हद तो तब हुई जब टीवी पर न्यूज़ एंकरिंग करते समय बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान के बेटे की चर्चा होने लगी दरअसल जब सैफ़ अली ख़ान से बात करते हुए Times Now की एंकर Navika Kumar को लगा कि तैमूर को दर्शकों को Flying Kiss देना चाहिए. इसके लिए शो के दौरान उन्होंने सैफ़ से तैूमर को लाने को बोला, लेकिन सैफ़ ने कहा कि तैमूर अभी पॉटी कर रहा है।