खुद से 28 साल छोटी लड़की के साथ शादी के बंधन में बंधे पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अरुण लाल, देखे तस्वीरें


भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी अरुण लाल ने खुद से 28 साल छोटी बुलबुल साहा रचा ली है , अरुण लाल की उम्र 66 वर्ष है पिछले महीने उन्होंने बुलबुल से सगाई की थी और अब 2 मई को शादी भी कर ली है | दोनों ने कोलकाता के एक होटल में शादी की और इसके बाद केक भी काटा | सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है |

अरुण लाल ने की दूसरी शादी

बता दे की अरुण लाल की ये दूसरी शादी है उन्होंने काफी समय पहले ही अपनी पहली पत्नी से तलाक ले लिया था और उन्होंने ये दूसरी शादी भी अपनी पहली पत्नी की सहमति से ही की है | अरुण लाल की दूसरी पत्नी पेशे से एक टीचर है , दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते है , अब दोनों ने शादी कर ली है |

साल 1982 में किया था डेब्यू

अरुण लाल ने 1982 में श्रीलंका के खिलाफ अपना क्रिकेट डेब्यू किया था , उन्होंने भारत के लिए 16 टेस्ट मैच खेले है जिसमे उन्होंने कुल 729 रन बनाये है | इसके अलावा उन्होंने 13 ODI matches भी खेले है जिसमें उन्होंने 122 रन बनाये है | अरुण लाल ने आखरी मैच 1989 में खेला था |

ये थे उनके बेस्ट स्कोर

अरुण लाल ने टेस्ट या फिर वनडे में कभी भी शतक नहीं लगाया , टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कुल 6 अर्ध शतक लगाए है , टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 93 रन थाऔर ODI फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर था 51 रन |