नोएडा में यूपी कैडर के पूर्व IPS अफसर आरएन सिंह के घर पिछले 3 दिन से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। उनका बेटा एक प्राइवेट लॉकर फर्म चलाता है। छापेमारी के दौरान इन लॉकर से करोड़ों रुपये की नगदी मिली है आम आदमी का बजट भले ही बिगड़ा हुआ हो, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिनका बजट सदाबहार है। इन दिनों ऐसे लोग आयकर विभाग के निशाने पर है।
पूर्व IPS का बेटा चलाता है प्राइवेट लॉकर
नोएडा में यूपी कैडर के पूर्व IPS अफसर RN सिंह के घर पिछले 3 दिन से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। दरअसल राम नारायण सिंह का बेटा अपने घर की बेसमेंट में एक प्राइवेट लॉकर फर्म चलाता है। ये लॉकर किराये पर दिए जाते हैं आयकर विभाग ने यहां तलाशी अभियान में करोड़ों रुपये बरामद किए हैं। हालांकि ये साफ नहीं है कि पैसा किसका है? अभी तलाशी अभियान जारी है।
कानूनी रूप से चलाते है लॉकर
इस वॉल्ट में 600 लॉकर बताये जा रहे हैं। आयकर विभाग की इस छापेमारी पर पूर्व IPS ने अपना बयान जारी किया है। बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि वो कानूनी तरीके से लॉकर चलाते हैं। वहीं इस मामले पर इनकम टैक्स ने पूर्व IPS से सम्पर्क करके जांच की और उसके साथ ही लॉकर्स की भी जांच की गई है। जहां से 5 करोड़ 77 लाख रुपये मिले है। आरएन सिंह यूपी में DG अभियोजन रह चुके हैं।
उनका कहना है कि ये फर्म उनका बेटा चलाता है, वो कमीशन बेस पर लॉकर किराये पर देता है, उनके भी 2 लॉकर इसमें हैं लेकिन उनसे कुछ नहीं निकला। छापेमारी के दौरान पूर्व IPS RN सिंह का कहना था, ‘मैं फिलहाल अपने गांव में था, मुझे सूचना मिली कि घर पर इनकम टैक्स की टीम जांच करने आई है तो मैं तुरंत यहां आ गया। मैं एक IPS अफसर रहा हूं, मेरा बेटा यहां रहता है और हम भी यहां आकर रुकते हैं मेरा बेटा प्राइवेट लॉकर रखने का काम करता है जो कि बेसमेंट में है।
राजनीतिक संबंध बताए जाने पर ये कहा
रिटायर्ड आईपीएस ने राजनीति संबंध पर कहा कि मेरे राजनीतिक संबंध बताए जा रहे हैं। मेरी पत्नी की ये फर्म है, जो बेटा चलाता है और कानूनी जरूरतों को पूरा करता है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे भी दो लॉकर थे, उसकी जांच से अधिकारी संतुष्ट हैं, कुछ लॉकर धारकों ने चेकिंग में सहयोग नहीं किया है, उनके लॉकर की जांच सर्च वारंट लेकर की गई है, जो पैसा मिला है उसका संबंध हमसे नहीं है, बल्कि लॉकर धारको से है।
लॉकर्स किराए पर देने की बात कही
रिटायर्ड IPS अधिकारी ने आगे कहा है कि उनका ये काम पुस्तैनी है। दरअसल नोएडा के सेक्टर 50 में रह रहे के बंगले के बेसमेंट में राम नारायण सिंह की पत्नी और बेटा मानस वॉलेट्स के नाम से लॉकर्स किराए पर देते हैं। पिछले पांच सालों से इसे सेफ्टी वॉल्ट में लॉकर किराये पर दिया जा रहा है।