आज हम आपको एक ऐसे आईएएस की कहानी बताने जा रहे है जो अपने स्कूल के समय में 12 कक्षा में भी फेल हो गया था जिसके बाद अध्यापकों ने कह दिया था की पढ़ाई छोड़ दो पर इन्होंने सभी नकरात्मक बातों को एक तरफ रखते हुए कड़ी मेहनत की और पांच बार यूपीएससी की परीक्षा दी जिसके बाद आखरी एटेम्पट में उन्होंने परीक्षा पास की और एक सफल आईएएस बने |
12वीं कक्षा में हो गए थे फेल
हम जिस आईएएस की बात कर रहे है उनका नाम रियाज़ अहमद है और वो महाराष्ट्र के रहने वाले है , स्कूल में दसवीं कक्षा के बाद रियाज़ का रिजल्ट काफी ख़राब आने लग गया था , जब वो 2008 में 12वीं कक्षा में पहुंचे तब भी वो गणित में फेल हो गए थे जिसके बाद उन्हें इसकी परीक्षा दोबारा देनी पड़ी , उनका रिजल्ट अच्छा नहीं आया था इसलिए टीचर्स उनसे ये कहते थे की तुम पढ़ाई छोड़ दो |
दो एटेम्पट में रहे नाकामयाब
रियाज़ ने 12 पास करने के बाद बीएससी करने का फैसला लिया | रियाज़ के पिता एक सरकारी अफसर थे वो भी चाहते थे की उनका बेटा एक सफल सिविल सर्वेंट बने , बीएससी के साथ-साथ ही रियाज़ ने यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया , 2014 में उन्होंने पहला एटेम्पट दिया पर प्रिलिम्स क्लियर नहीं कर पाए | इसके बाद उन्होंने दूसरा एटेम्पट दिया पर वो तैयारी ठीक से नहीं कर पाए थे इसलिए असफल हो गए |
2018 में फिर से दी परीक्षा
दो एटेम्पट में असफल होने के बाद उन्होंने पढ़ने की स्ट्रेटेजी बनाई और प्रिलिम्स पास भी कर लिया पर वो इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाए , तीन एटेम्पट में सफल ना होने की वजह से वो काफी निराश हो गए थे और पढ़ाई छोड़ना चाहते है पर उन्हें अपने पिता से काफी सपोर्ट मिला , उन्होंने स्टेट सर्विसेज की परीक्षा दी और एक फारेस्ट अफसर बन गए , ये नौकरी करते-करते ही उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी जारी रखी और 2018 में उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी जिसके बाद उन्होंने परीक्षा पास कर ली और 261th रैंक प्राप्त की , आज वो एक सफल आईएएस अफसर बन चुके है