भारत में शादी के वक्त दहेज़ लेने की प्रथा सालों से चली आ रही है , जब भी किसी पिता को अपनी बेटी की शादी करनी होती है तो उनके लिए सबसे ज़्यादा चिनता का विषय होता है की लड़के वाले आखिर दहेज़ कितना माँगेगे , पहले के समय में पर्याप्त दहेज़ ना मिलने पर लड़के वाले शादी भी तोड़ देते थे , पर आज के दौर में समाज काफी बदल चूका है और इसका एक उदहारण हाल ही में सोशल मीडिया पर भी देखा गया है |
दहेज़ में लिया सिर्फ एक रूपये
एक आईएएस अफसर हाल ही में काफी चर्चा में है क्यूंकि उन्होंने लड़की वालों से दहेज़ में केवल एक रूपये लेकर एक मिसाल कायम की है , हम जिस अफसर की बात कर रहे है उनका नाम भूपेंद्र सिंह है और वो अछनेरा के गांव अरदाया से आते है , 2020 में उनका सिलेक्शन पीसीएस में हुआ था जिसके बाद से वो हिमाचल में ट्रेनिंग कर रहे है और जल्द ही उनकी तैनाती भी हो जाएगी |
लड़की वाले देना चाहते थे दहेज़
आईएएस अफसर भूपेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया की जब उनके लिए पूजा नाम की लड़की का रिश्ता आया तो उन्हें पहली ही नज़र में वो पसंद आ गई , पूजा के माता पिता उन्हें दहेज़ देना चाहते थे पर वो और उनके माता-पिता तीनों ही दहेज़ प्रथा के सख्त खिलाफ है , उनके पिता एक शिक्षक है , उन्होंने लड़की वालों को दहेज़ देने से साफ़ मना कर दिया और शगुन के रूप में केवल एक रूपये लेकर शादी की |
दहेज़ न लेकर दिया बड़ा सन्देश
भूपेंद्र ने बताया की उनके रिश्तेदारों को लग रहा था की वो सिर्फ दिखावे के लिए ऐसा कह रहे है की वो दहेज़ नहीं लेंगे पर उन्हें उनकी बातों से फर्क नहीं पड़ता उन्होंने बिना दहेज़ लिए शादी कर सभी युवाओं के लिए एक मिसाल कायम कर दी है और दहेज़ जैसी कुप्रथाओं को नकारा है , उनके द्वारा उठाये गए इस कदम से समाज के सभी लोगों को एक बेहतरीन सन्देश मिल रहा है