कानपुर में फिल्म कहानी जैसा एक मामला सामने आया है। बेटे की म*त के बाद बहू ने ससुर को म-रा हुआ घोषित कर करोड़ों की संपत्ति हड़प ली है. पीड़ित बुजुर्ग गुरुवार को न्याय के लिए धरने पर बैठ गया और शरीर पर लिखा कि मैं जिंदा हूं…. पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. रायपुरवा एसिड मिल कैंपस के फ्लैट नंबर-57 में रहने वाले 67 वर्षीय शिव कुमार शुक्ला शुक्रवार दोपहर कानपुर कमिश्नर विजय सिंह मीणा के कार्यालय के बाहर अर्धनग्न अवस्था में धरने पर बैठ गए.
बुजर्ग को किया घर से बहार
मैं ज़िंदा हूँ शरीर पर लिखा है…. उन्होंने बताया कि उनके बेटे संदीप शुक्ला ने बहू अपर्णा से तंग आकर 2019 में फांसी लगा ली थी इसके बाद बहू ने कागजों पर शिव कुमार शुक्ला को मृ* दिखाकर करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति अपने नाम कर ली। जब उन्होंने इसका विर**ध किया तो बहु ने छेड़छाड़ के साथ कई मामले उनके खिलाफ दर्ज करवा दिए थे। इसके बाद घर को दबंग वकीलों को बेच दिया जबकि मामला कोर्ट में लंबित है और वकील लगातार घर खाली करने का दबाव बना रहे हैं.
FIR कैसे हो सकती है?
धरने पर बैठे बुजुर्ग ने बताया कि बहू ने मृत दिखाकर करोड़ों की संपत्ति हड़प ली. सांठगांठ में शामिल वकील अब बुजर्ग को ध*का रहे हैं। बुजर्ग ने बताया कि फर्जी FIR दर्ज की गई है। मैं मर चुका हूं तो FIR कैसे दर्ज हुई मैं जिंदा हूं तो बहू ने संपत्ति कैसे हड़प कर बेच दी। पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की और फर्जी मामलों को खत्म करने का बुर्जुग आश्वासन दिया.
बुजुर्ग का दर्द देख ACP का पसीजा दिल
धरने पर बैठते ही कानपुर पुलिस आयुक्त ने मामले का संज्ञान लेते हुए ACP कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय को जांच सौंपी है। जांच में आ**प सही पाए जाने पर रायपुरवा थाने की पुलिस को उनके खिलाफ दर्ज फर्जी मुकद-मों को खत्म करने का आदेश दिया गया. साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि कोई भी उन्हें घर से बेदखल नहीं कर पाएगा। मामले की जांच कर रहे ACP कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय ने बुजुर्ग को धरन स्थल से लेकर अपनी गाडी में थाने ले गए। इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग के शरीर पर लिखे अपने हाथ से खुद सफाई की। इसके साथ ही बुजुर्ग शिव कुमार शुक्ला ने धरना ख़त्म कर दिया है।